हितग्राहियो से बायोमैट्रिक सत्यापन कराने के वाबजूद भी नहीं किया गया एक माह का राशन वितरण,170 क्विंटल राशन की गईं हेरा- फेरी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा के द्वारा राशन हितग्राहियो के बायोमैट्रिक सत्यापन कराकर माह नवंबर 2024 का राशन वितरण नही किया गया!जिसका खुलासा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा की गईं जाँच से हुआ!जिसके बाद राशन को खुर्द -बुर्द करना भारी पड़ गया है!एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के जाँच प्रतिवेदन पर शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा को निलंबित कर दिया गया ओर शासकीय उचित मूल्य दुकान धूरी को राशन वितरण की जवाबदेही दी गईं है!शनिवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने सिहुडी छपरा पहुंचकर धूरी शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता राजकुमार पांडेय को उत्तरदायित्व सौपा!
170 क्विंटल राशन की हुई हेराफेरी
माह नंबवर 2024 का राशन हितग्राहियो को राशन न मिलने के कारण हितग्राहियो ने इसकी शिकायत जिला आपूर्ति अधिकारी से की थी!जिसके बाद मामले की जाँच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला के द्वारा की गईं!
जिसमें पाया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा मै 170 क्विंटल राशन का स्टॉक पीओएस मशीन मै बता रहा है, लेकिन भौतिक रूप से नहीं है!जिससे उचित मूल्य दुकान का संचालन करने वाले मीरा स्वयं सहायता समूह की बड़ी कारगुजारी है!क्योंकि माह नवंबर 2024 के लिए राशन हितग्राहियो के बायोमैट्रिक सत्यापन करा लिए गए है, लेकिन राशन का वितरण नहीं किया गया!न ही भौतिक रूप से उक्त 170 क्विंटल राशन शासकीय उचित मूल्य दुकान मे मिला!
जिससे उक्त राशन की हेरा -फेरी की गईं!मामले की जाँच कर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन एसडीएम बहोरीबंद को भेजा गया!
जिस पर एसडीएम ने प्राथमिक तौर पर अभी शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा को निलंबित कर दिया गया ओर शासकीय उचित मूल्य दुकान धूरी को जवाबदेही दी गईं है!कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बतलाया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा के द्वारा माह नवंबर 2024 का राशन वितरण नहीं किया गया!
जबकि पीओएस मशीन मै 170 क्विंटल का स्टॉक है!
दुकान संचालन की जवाबदेही संभाल रहे समूह के द्वारा
हितग्राहियो के बायोमेट्रिक सत्यापन कराकर राशन वितरण नहीं किया!जो कि घोर अनिमितता है!प्रथम दृष्टया शासकीय उचित मूल्य दुकान सिहुडी छपरा को निलंबित कर दिया गया ओर शासकीय उचित मूल्य दुकान धूरी को जवाबदेही सौंपी गईं है!साथ ही सिहुडी छपरा दुकान संचालन की जवाबदेही संभाल रहे समूह को सख्त निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द पीओएस मशीन जो 170 क्विंटल राशन का स्टॉक बता रही है उसकी उपलब्धता करा दे, नहीं फिर एफआईआर के साथ -साथ उक्त राशन की वसूली भी की जाएगी!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।