दीपोत्सव पर्व:मिट्टी के दीये मे छिपे है सपने, दिल खोलकर करें खरीदी तो इनके घर भी मनेगी दीपावली
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : रोशनी के महापर्व दीपोत्सव पर्व का मंगलवार धनतेरस से आगाज हो गया!दीपावली पर्व 31 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जायेगा!दीपावली पर्व को लेकर सड़क किनारे ओर गली -गली मिट्टी के दीये, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बेच रहे है!माटी के कलाकारों को प्रतिफल का इंतजार है!आपके द्वारा की गई खरीदी उनकी दीपावली मैं रोशनी बिखेर सकती है!दीपोत्सव पर्व को लेकर मंगलवार धनतेरस से स्लीमनाबाद व बहोरीबंद तहसील मुख्यालय मैं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़े बुजुर्गो के साथ छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं बाजार मैं दीया,लक्ष्मी -गणेश प्रतिमाएँ, लाई बताशा पूजन सामग्री लेकर इस उम्मीद मैं बैठी है कि लोग दिल खोलकर खरीददारी करें तो उनकी भी दीपावली खुशियाँ वाली हो!स्लीमनाबाद के मुख्य बाजार व तिराहा मैं दीपावली पूजन सामग्री का बाजार सजा है!दीपावली बाजार के साथ चौक चौराहो पर घर -आँगन सजाने के सामान के साथ ही पूजा का सामान दीपक सहित जरूरत के हर सामान की बिक्री कर रहे है!इन मिट्टी कलाकारों को लोकल फार वोकल सिस्टम से आस जगी है कि इस बार स्थानीय उत्पादों की बिक्री ज्यादा होगी जिससे हमारे घर भी खुशियों की दीवाली मनेगी!
पूरा परिवार करता है मेहनत, तब बनते है दीये –
स्लीमनाबाद मैं व्यापार करने आये ग्राम छपरा निवासी राजू चक्रवर्ती कुम्हार ने बताया कि 10 साल की उम्र से मिट्टी के दीये ओर खिलौने बना रहे है!दीपावली के दीपक, डुबलिया, ग्वालन, हवन कुंड बनाते है!
अब लागत बढ़ती जा रही है!
पूरा परिवार मेहनत करता है,तब कही जाकर दीपक तैयार होते है!तीन से चार दिन तक परिवार के सदस्य दुकान पर ही रहते है ओर दीपावली के दिन पूरी बिक्री करने के बाद घर जाते है!
बिक्री कम हो रही, मोल भाव करते है लोग –
ग्राम धरवारा निवासी कौशिल्या चक्रवर्ती ने बताया कि ग्राहक मोलभाव ज्यादा करते है जिस कारण बिक्री कम हो रही है!अब लागत बढ़ गई है!एक दीया बनाने मैं 80 पैसे से एक रूपये तक खर्चा आता है!पूरा परिवार मेहनत करता है इसके बाद खरीददारी करने मैं लोग मोल भाव करते है!सब कुछ महंगा हो गया, मिट्टी रंगरोगन रख रखाव के साथ टूट -फूट का नुकसान भी होता है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।