बायोमेट्रिक ई-केवाईसी कराने गैस एजेंसियों पर उमड़ रही उपभोक्ताओं की भीड़

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); घरेलू गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओ को अब ई-केवाईसी कराना जरूरी हो गया है।जिसके तहत वर्तमान मे गैस एजेंसियों पर गैस उपभोक्ताओ की भीड़ उमड़ रही है।स्लीमनाबाद तहसील मैं भारत गैस के 18 हजार से अधिक कनैक्शन धारी उपभोक्ता है।
जो स्लीमनाबाद स्थित शुभ भारत गैस एजेंसी बायोमेट्रिक ई-केवाईसी कराने पहुँच रहे।ई-केवाईसी कराने बड़ी संख्या मे उपभोक्ता पहुँच रहे है।ई केवाईसी के दौरान समय अधिक लगने के कारण उपभोक्ताओं को अपने बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है।गौरतलब है गैस उपभोक्ताओं का बायोमेट्रिक अथोराजेशन हो रहा है। पिछले दो माह से यह प्रक्रिया की जा रही है। बावजूद इसके अब तक करीब शत प्रतिशत उपभोक्तओं ने ई केवाईसी नहीं करवाई है। 31 दिसंबर आखरी तारीख थी जिसे एक बार फिर बढ़ाकर 26 जनवरी की गई।स्लीमनाबाद तहसील में करीब 18 हजार से अधिक गैस कनेक्शनधारी है। आदेश के मुताबिक सभी गैस कनेक्शनधारियों को एजेंसी आकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। घरेलू गैस सिलेंडर वर्तमान में 950 रुपए में उपलब्ध है। इसमें केंद्र सरकार से डीबीटीएल के जरिए करीब 27 रुपए की सबसिडी मिल रही है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

खाद्य विभाग बहोरीबंद के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया कि गैस एजेंसियों पर ई केवाईसी की निशुल्क व्यवस्था है।आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक करने के साथ ही थंब इंप्रेशन या फिर फेस डिटेक्टर के जरिए इसे अपडेट किया जा रहा है।यदि गैस उपभोक्ताओ ने ई-केवाईसी नही करवाया तो इनका कनैक्शन बंद किया सकता है।शुभ भारत गैस एजेंसी स्लीमनाबाद के गैस एजेंसी संचालक संजय जैन ने बताया कि एजेंसी कार्यालय के साथ ही सब एजेंट या हॉकर्स को भी डिवाइस दिए गए हैं, ताकि एक साथ कहीं भीड़ नहीं पड़े और उपभोक्ताओं को असुविधा न हो। इसलिए उपभोक्ता अपने यहां आने वाले हॉकर्स से भी संपर्क कर ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी, लेकिन अब इसे बढक़र 26 जनवरी कर दिया गया है। यदि इसके बाद भी कुछ ई-केवाइसी रह जाते हैं तो तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें