शक्ति स्वरूपा के रूप में हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेगी वीरांगना रानी दुर्गावती – मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,आज साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि संस्कारधानी जबलपुर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। अवसर था भॅंवरताल पार्क स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं.मोहन यादव जब भॅंवरताल पार्क पहुँचे, तब उनका ढोल नगाड़े एवं सांस्कृतिक धूम-धाम के बीच भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉं.यादव के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद पटैल, सम्पतिया उईके, सांसद वी.डी. शर्मा, राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉं.जितेन्द्र जामदार के अलावा विधायक अजय विश्नोई, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, सुशील तिवारी इन्दु, अभिलाष पाण्डेय, संतोष वरकड़े व नीरज सिंह, प्रभात साहू, रानू तिवारी, आशीष दुबे, अखिलेश जैन व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शौर्य एवं वीरगाथा पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉं.मोहन यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के साहस और शौर्य की प्रतीक हमारे लिए सदैव शक्ति स्वरूपा के रूप में बनी रहेंगी। आज उनकी कर्मभूमि पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसके लिए मैं उनका सदैव ऋणी रहूँगा। मुख्यमंत्री डॉं.यादव ने मॉं नर्मदा की पावन भूमि को भी प्रणाम कर उनसे सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
भॅंवरताल में माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पार्षद श्रीमती लवलीन आनंद, पूर्व पार्षद कविता रैकवार, अमित जैन, नव पदस्थ निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, पूर्व उपनिगमायुक्त सच्चिदानंद शेकटकर, कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बांटे हितलाभ

कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से सुनयना चौधरी, रेशु बर्मन, सौरभ कुमार, शिवराज पटैल को आयुष्मान कार्ड, श्री पुरूषोत्तम, कमलेश, प्रेम, अनिल आटिया, उमेश वंशकार को भू-अधिकार पत्र, गंगा आजीविका स्वसहायता समूह श्रीमती सीता गौड़, लक्ष्मी नारायण आजीविका स्वसहायता समूह की सीमा चौधरी को लखपति दीदी चेक एवं श्रीमती मनिया बाई चौधरी को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र मंच से प्रदान किया।
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुरवासियों को दी 409.53 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात दी। इन विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं। 100.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 308.87 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें बरगी जिला जबलपुर में 03 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य, एन.एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना), रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सडक निर्माण, महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड, संभाग क्र 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति, 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लैक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड), जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण कार्य शामिल हैं।


इस ख़बर को शेयर करें