खितौला में गौ तस्करी करते ट्रक जप्त,मृत मवेशियों के ट्रक में कंटेनर ने मारी टक्कर,ट्रक का चालक फरार,देखें वीडियो  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खितौला पुलिस ने मृत गोवंशो से भरा ट्रक जप्त करते हुए खितौला थाना लेकर पहुँची उसके बाद पशु चिकित्सक के कहने पर वायपास स्तिथ कचरा घर लेकर पहुँची जहां पर गौ वँशो को दफनाने की तैयारी की जा रही थी, उसी दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और गोवंशो के पीएम को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पहले जो भी गोवंश ट्रक से निकाला गया उसका पीएम होना था लेकिन गढ्ढा खोदकर लगभग 8 मवेशियों को उसमें डलवाकर 10 वे गोवंश का पीएम किया गया साथ ही यहां पर एक नगर पालिका का कर्मचारी नहीं पाया गया खितौला पुलिस द्वारा ही निजी जेसीबी मंगवाकर गोवंश को दफनाया जा रहा था,हिन्दू संघटन की मांग है की आरोपियों पर 24 घँटे के अंदर कार्यवाही न हुई तो सिहोरा बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

 

कंटेनर ने मारी मृत गोवंश से भरे ट्रक में टक्कर 

बताया जा रहा है की कटनी से जबलपुर की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 41 जी ए 0462 में लगभग 40 नग मृत गोवंश लोड थे जिसे कंटेनर क्रमांक एम एच 04 एल वाई 8354 ने एनएच 30 में पीछे से टक्कर मार दी इस घटना में कंटेनर का चालक बुरी तरह घायल हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने कंटेनर के चालक को अस्पताल पहुँचाया लेकिन मौका देखकर ट्रक चालक जिसमे मृत गोवंश लोड थे फरार हो गया था,पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जप्त करते हुए थाना लेकर पहुँची जहाँ पर पशु चिकित्सक की उपस्तिथि में गोवंश को दफनाने की तैयारी की जा रही थी तभी हिन्दू संघठन के लोग वहां पहुँच गए,

मृत मवेशियों को बिना पीएम दफनाने पर हिन्दू संघठनों का हंगामा 

हिन्दू संघठनों का आरोप है की ट्रक से निकाले गए मृत मवेशियों में से 10 मवेशियों का बगैर पीएम किये बिना ही पुलिस द्वारा निजी जेसीबी से गढ्ढा खोदकर गढ्ढे में डलवा दिया गया और बाद में निकाले गए एक गोवंश का पीएम किया गया जबकि ट्रक से निकले पहले मवेसी का पीएम होना था,इस दौरान कार्यकर्ता बहुत उग्र हो गए।हिन्दू संगठन की मांग है कि यदि 24 घँटे के अंदर यदि आरोपियों को सजा न हुई तो उग्र प्रदशर्न किया जायेगा।

इनका कहना है ,एक्सीडेंट के बाद कंटेनर के घायल चालक को अस्पताल पहुँचाते हुए ,गोवंश से भरे ट्रक का चालक फरार हो गया था पुलिस द्वारा ट्रक को थाना लाया गया और पशु चिकित्सक के कहने पर खितौला वायपास लाया गया था।नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अज्ञानता वश गढ्ढे में गोवंश के शव डाल दिये गए थे।

खितौला टी आई संगीता सिंह

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें