हाइवा चालकों के चालचलन पर नकेल कसें माइंस संचालक,एसडीएम रूपेश सिंघई
जबलपुर; मझगवां थाना क्षेत्र में आएदिन होने वाले हाइवा से हादसों को रोकने के लिए मंगलवार के दिन मझगवां थाना में प्रशासन और ग्रामीणों सहित माइंस संचालको के साथ बैठक हुई, बैठक में ग्रामीणों द्वारा माइंस से निकलने वाले वाहनों की तेज स्पीड,वाहन चालकों के नशे में होने सहित नाबालिगों के हाथों में वाहनों की स्टेरिंग होने के आरोप लगाये गए,
हाइवा चालकों के चालचलन पर नकेल कसे माइंस संचालक
वहीं बैठक के दौरान एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई ने स्प्ष्ट शब्दो मे कहा की माइंस से माल लेकर निकलने वाले हाइवा के चालकों के चालचलन पर नकेल कसने के लिए कंपनी संचालको को ठोस कदम उठाने होंगे नहीं तो प्रशासन कार्यवाही करेगा,उन्होंने कहा की यदि वाहन चालक नशे में वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो उनका लाइसेंस निरस्त करवाया जाए,साथ ही उनको दुबारा काम न दिया जाये।इतना ही नही वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण के लिए कम्पनी और ट्रांसपोर्टर ठोस कदम उठाये ताकि भविष्य में हादसे न हों ।
ये रहे उपस्थित
वही बैठक के दौरान सिहोरा एसडीएम रूपेश सिंघई,एसडीओपी पारुल शर्मा,माइनिग इंस्पेक्टर दीपा बारेबार,आरटीओ ,मझगवां टी आई सहित ग्रामीणो में एड इंद्र कुमार पटैल,ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, लक्ष्मीनारायण पटैल अवसर पटैल हुकुम चंद पटैल, किशन पटैल राजेन्द्र पटैल,विनोद पटैल, छकौडी पटैल अमित पटैल सुनील विशकर्मा संत कुमार पटैल मदन पटैल, ओमप्रकाश पटैल संतराम पटेल अकलेश पटैल दीपक पटैल सुरेश पटैल राजा पटैल राजेश पटैल अजय पटैल सुनील पटैल राजू पटैल रामकिशोर पटैल सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहें
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।