घाटों में सतर्कता बरतने के साथ नागरिकों को डूब क्षेत्र से दूर रहने की कलेक्टर ने की अपील 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, गौरीघाट सहित जिले में स्थित माँ नर्मदा के घाटों पर बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को सतर्कता रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के घाटों पर जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुये घाटों पर सभी जरूरी सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं।श्री सक्सेना ने कहा कि लोग बाढ़ को देखने के लिये भी घाटों पर पहुँच रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को नदी किनारे तक जाने से रोकने के लिये पर्याप्त दूरी पर तत्काल बैरियर लगवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को घाटों का भ्रमण करने तथा नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से यदि निचली बस्तियों से लोगों को शिफ्ट करने की जरूरत हो तो इसकी भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।श्री सक्सेना ने तटवर्ती क्षेत्र के रहवासियों से भी नर्मदा के तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें