बी.डी.डी.एस.टीम द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों सहित इन जगहों पर करायी जा रही है चैकिंग 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व को ध्यान मे रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से संदिग्ध गतिविधियो की रोकथाम एवं पतासाजी हेतु बी.डी.डी.एस. टीम को भीडभाड वाले स्थान, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, महत्वपूर्ण संस्थान, तथा शासकीय कार्यालयों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ मान्नीय उच्च न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, एवं भीड़भाड़ वाले स्थान मॉल, सिविक सैंटर, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, ग्वारीघाट, उमाघाट, रेल्वे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैण्ड, चौपाटी में चैकिंग की गयी है।इसके साथ ही शहर एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, रैन बसेरा, डेरे, एवं किरायेदारों की चैकिंग की जा रही है। यह कार्यवाही निरंतर 15 अगस्त तक जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील 

वहीं पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें