हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ के लिए बना अस्पताल मैं बर्थ वेटिंग रूम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मैं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ के प्रसव पूर्व बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए बर्थ वेटिंग रूम का बुधवार को सरपंच मधु गुप्ता व सीएचएमओ डॉ आर के आठया के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया!
इस दौरान बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार, बीसीएम डॉ राबिन गुप्ता, बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला, डॉ अनुराग शुक्ला, नर्सिंग ऑफिसर मुक्ता नायक सहित अस्पताल स्टॉफ की उपस्थिति रही!इस आयोजन के तहत गर्भवती महिलाओं के परिजनों से भी चर्चा की गईं ताकि उन्हें, इस नई सुविधा के महत्व ओर लाभो के बारे मैं जानकारी दे सके!बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार नें बताया कि यह बर्थ वेटिंग रूम उन गर्भवती महिलाओं के लिए है खासतौर पर बनाया गया है जो उच्च जोखिम मैं है!इन महिलाओं को उनकी संभावित प्रसव तिथि से 6-7 दिन पूर्व इस कक्ष मै भर्ती किया जायेगा!
जिससे उनके स्वास्थ्य ओर प्रसव से पहले बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सके!यह सुविधा मातृ एवं शिशु की सुरक्षा को ध्यान मै रखते हुए बनाई गईं है, जिससे जटिलताये कम हो ओर उन्हें उचित समय पर मेडिकल सपोर्ट मिल सके!
वहीं सीएचएमओ डॉ आर के आठया नें बताया कि इस नई सुविधा से सुरक्षित प्रसव, मातृ ओर शिशु मृत्यु दर मे सुधार लाने का लक्ष्य है!क्योंकि ग्रामीण इलाकों मे दूरदराज से महिलाओं को जब प्रसव या इससे पहले कोई समस्या आती है तो उन्हें अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है!ऐसे मे बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा मिलने पर गर्भवती महिलाये प्रसव से पहले ही यहाँ रुक सकेंगी!


इस ख़बर को शेयर करें