40 वर्षों से बनी है बिलहरी पुलिस चौकी अब तक नही बन सका थाना
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): आमजनों को लोगो को शासन की सुविधा का लाभ नजदीक स्तर पर ही मिल जाए लंबी दूरी तय न करनी पड़े इसके लिए सरकारी कार्यालय निर्धारित दूरी के बीच संचालित किए जा रहे है।लेकिन बिलहरी उपतहसील क्षेत्र के 56 गाँवो के आमजनों की मुश्किलें कम नही हो रही उन्हें पुलिस कामकाज हेतु लंबी दूरी तय कुठला थाना जाना पड़ रहा है।
40 वर्षों से संचालित है पुलिस चौकी उन्नयन की दरकार-
बिलहरी के स्थानीय जनो व क्षेत्रीय जनो ने बताया की सन 1982 मैं बिलहरी पुलिस चौकी बनी,जिसे 41 वर्ष हो गए है।बिलहरी पुलिस चौकी का उन्नयन थाने मैं किया जाए इसके लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अनेकों बार पत्राचार किया जा चुका है।लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।सांसद ,विधायक सहित अधिकारियों को कोई सरोकार नही है हर बार आश्वासन ही दे दिया जाता है की जल्द थाने के रूप मे उन्नयन करवा देंगे।लेकिन आश्वासन मूर्तरूप नही ले पा रहा है।जबकि बिलहरी से पीछे बाकल पुलिस चौकी बनी थी,जिस पर बाकल पुलिस चौकी का उन्नयन थाने के रूप मे कर दिया गया।लगभग 3 वर्ष हो चुके है बाकल को थाने बने।बिलहरी पुलिस थाना न बनने से चौकी क्षेत्र के लोगो को 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय पुलिस विभाग से संबंधित कामकाज को लेकर कुठला थाना जाना पड़ता है।बिलहरी उपतहसील क्षेत्र अंतर्गत 26 हल्के के 56 गाँव आते है।
जिला पंचायत सदस्य ने सांसद को सौपा ज्ञापन की मांग-
बिलहरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक से जिला पंचायत सदस्य सोनू पप्पू मिश्रा ने गत दिवस जिले के प्रवास पर आए सांसद वी डी शर्मा को ज्ञापन सौपा।जिसमे बिलहरी चौकी को थाना बनाने की मांग की।
इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक
बिलहरी पुलिस चौकी का उन्नयन होकर थाना बने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है।ऐसे मैं मुख्यमंत्री से भेंटकर बिलहरी पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग की जाएगी।प्रयास जारी है कि जल्द बिलहरी पुलिस चौकी का उन्नयन थाना के रूप मे हो जाये।