6 ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनेगी बहोरीबंद नगर परिषद, बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने ग्राम पंचायत भवन मे आयोजित हुई बैठक

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी/ बहोरीबंद – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बहोरीबंद को नगर परिषद बनाए जाने की घोषणा के बाद अब  प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है । बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की तैयारी स्थानीय प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को कलेक्टर के आदेशानुसार बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने के लिए ग्राम पंचायत भवन बहोरीबंद मे बैठक आयोजित की गईं!जिसमें नगर परिषद बनाने को लेकर रुपरेखा तैयार की गईं!बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने के लिए ग्राम पंचायत बहोरीबंद,तिगंवा,कूडन,सिमरापटी,सिदुरसी एवं अमगवां को शामिल किया जायेगा!इन सभी ग्राम पंचायतों मे भी विशेष ग्राम सभा आयोजित हुई!
जहाँ नगर परिषद बहोरीबंद मे शामिल होने प्रस्ताव पारित किया गया!इन 6 ग्राम पंचायतों को मिलाकर जनसंख्या 20 हजार से ज़्यादा हो रही है!बहोरीबंद मे आयोजित ग्राम सभा में जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता, सरपंच मधु ब्रजेश गुप्ता, सचिव धूप सिंह पटेल,उप सरपंच, वार्डों के पंच एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा नवंबर माह के अंत तक प्रदेश सरकार को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश सरकार बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा देगी।नगर परिषद बनने के बाद नगर में मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा।नगर परिषद में शामिल होने वाली पंचायतों को नगरों जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिससे नगर का विकास होगा।गौरतलब है कि बहोरीबंद बहुत पुरानी जनपद पंचायत है!बहोरीबंद ग्राम को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग लंबे अरसे से उठती रही है।
12 सितम्बर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन बहोरीबंद हुआ था।यहां उन्होंने जुगिया मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था।
विधायक प्रणय पांडे के द्वारा बहोरीबंद को नगर परिषद बनाने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा बहोरीबंद को नगर परिषद बनाए जाने की घोषणा की थी!

इनका कहना है -राकेश चौरसिया एसडीएम

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बहोरीबंद को नगर परिषद बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है!
बहोरीबंद नगर परिषद मे 6 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जायेगा!
सभी 6 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मंगाए गए है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें