बहोरीबंद विधानसभा की सभी उदगम नदियों को किया जायेगा पुनर्जीवित -प्रहलाद पटेल

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को जिले के दौर पर रहे!जहाँ उन्होने कटनी व केन नदी के उदगम स्थल के निरीक्षण करने के बाद बहोरीबंद पहुंचें!जहाँ जनसभा को संबोधित किया! कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई!इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, विधायक प्रणय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल, अर्पित अनुरोध अवस्थी,भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्योहार, सतीश नायक, कमलेश सेन, दीपू शुक्ला, अमित पुरी गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है इस बात को सभी समझना होगा!जल के बिना जीवन की परिकल्पना नही की जा सकती है!इसलिए प्रदेश मे जो भी नदियों के उदगम स्थल है उनका भ्रमण मेरे द्वारा किया जा रहा है!जहाँ भी नदियों के विस्तारीकरण की जरूरत है वहां कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा!कटनी जिले की कटनी व केन नदी उदगम स्थल का निरीक्षण किया गया है इनको भी पुनरजीवित किया जायेगा!इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी!साथ ही बहोरीबंद की दो अन्य सुहार व पतने नदी को भी पुनर्जीवित किया जायेगा!क्योंकि बहोरीबंद के गांव गांव से मे भली भांति परिचित हूं!यहां मैंने अपने जीवन के 15 वर्ष नशा मुक्ति अभियान को व्यतीत किये है जिससे मुझे इस क्षेत्र मे पेयजल संकट की हकीकत देखने को मिली है!इसलिए जल और पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का है दायित्व है!समाज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नदियां अविरल बहती रहें और प्रदूषण मुक्त रहें। वृक्ष जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है। आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए जल और पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है।उन्होंने कहा पेड़ लगाना ही काफी नहीं है,उनका अस्तित्व भी सुनिश्चित करना होगा।सकरवारा मे बनेगी गौशाला बहोरीबंद मे आयोजित जनसभा मे विधायक प्रणय पांडेय ने बहोरीबंद क्षेत्र के सकरवारा मे सर्व सुविधा युक्त गौ शाला निर्माण की मांग पंचायत मंत्री से की!
विधायक ने कहा कि 500 से एक हजार गौ वंश क्षमता वाली गौ शाला का निर्माण हो जाये जिससे क्षेत्र के लोग गौ सेवक बनकर काम कर सके!जिस पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने सकरवारा मे गौ शाला निर्माण की सौगात दी ओर जिला पंचायत सीईओ को आदेशित किया कि गौ शाला निर्माण की कार्ययोजना बनाये!साथ ही उन्होने कहा कि गौशाला सरकार बनवा सकती है लेकिन उसको चलाने की जिम्मेदारी हम सभी को गौ सेवक रूप मे निभानी होगी!बहोरीबंद जनसभा मे विभिन्न सरकारी संग़ठनों, जनप्रतिनिधियों ने समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा!बहोरीबंद जनसभा से पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेलनशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करने वाले मसंधा गांव पहुँचे!जहाँ उन्होंने खेरमाता मंदिर मे पूजा -अर्चना की!इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम राकेश चौरसिया, एसडीओपी अखिलेश गौर,प्रभारी जनपद सीईओ प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें