Click to Zoom

मातृ – पितृ पूजन दिवस:देश में 71 करोड़ और जिले में पूजे गए 9 लाख माता – पिता 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू(छिंदवाड़ा ): परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला “मातृ – पितृ पूजन दिवस” की धूम जिले सहित पूरे देश में रही । यह कार्यक्रम जिले के 1462 ग्रामों , हजारों स्कूलों , तथा देश की 69 लाख शैक्षणिक संस्थानों में सम्पन्न हुआ ।

दो माह पूर्व ही हो गईं थी तैयारियां सुरु 

आयोजक श्री योग वेदांत सेवा समिति ने गत 2 माह पूर्व ही देश में कार्यरत 2500 समितियाँ और 551 आश्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी थी । बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अपने अपने माता – पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो इस निमित्त प्रतिवर्ष यह आयोजन करवाये जातें हैं ।

कैसे हुई सुरुवात ?

सन 2006 में इसकी शुरुआत छिंदवाड़ा गुरुकुल से हुई थी। आज विश्व के 167 देशों का पर्व बन गया । इस सफल पहल के कारण अमेरिका जैसे सुपर पावर देश के कैलिफोर्निया विधानसभा ने सन 2020 में पूज्य बापूजी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया । आज गुरुकुल में अध्ययनरत 24 राज्य एवं विदेशों के विद्यार्थियों ने अपने – अपने माता – पिता का वैदिक रूप से भगवान श्री गेणश जी जैसी पूजा अर्चना की । कार्यक्रम में सभी धर्मों के और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की ।

सभी ने कार्यक्रम की जमकर की सराहना 

मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर विक्रम आहाके, , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी , उपकुलपति शंकरशाह विश्वविधालय इंद्र प्रसाद त्रिपाठी , सिख समाज के कुलदीप सिंह अरोरा , मुस्लिम समाज के रिजवान कुरैशी , गायत्री परिवार के राजेश साहू , अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रो. अमर सिंह , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , जिला भाजपा के महामंत्री परमजीत सिंह, मधुकर राव पोपली , उपस्थित रहे । सभी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की । जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी ।

जिले में 9 लाख पूजे गए माता पिता 

समिति से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि गत 2 माह से जारी इन आयोजनों में देश में लगभग 71 करोड़ तथा जिले में 9 लाख माता पिता पूजे गए । इस भव्य आयोजन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के प्रार्थना पत्र पर महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री म.प्र. पहले ही आदेशित कर चुके हैं । श्री साहू के विशेष आग्रह पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को सहयोग के लिए आदेशित किया । सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी का सहयोग सराहनीय रहा । ऐतिहासिक आयोजन हेतु साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्या प्रिया सिंह , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष ओमनारायण साहू ,, महिला समिति लिंगा ललीता घोंघे , डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी , वैशाली भुसारे ( लंदन ) ने सेवाएं दी । भव्य आयोजन की सफलता के लिए समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री , समस्त जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए साधुवाद प्रदान किया ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें