मातृ पितृ पूजन: देश मे 67 करोड़ और जिले में 8 लाख पूजे गए माता पिता

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा :परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला ” मातृ – पितृ पूजन दिवस ” की धूम जिले सहित पूरे देश में रही । यह कार्यक्रम जिले के 1962 ग्रामों , हजारों स्कूलों तथा देश की लगभग 67 लाख शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पन्न हुआ । आयोजक श्री योग वेदांत सेवा समिति ने 2 माह पूर्व ही देश में कार्यरत 2500 समितियों और 550 आश्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी थी ।

कैसे हुई इसकी सुरुवात 

वहीं बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अपने – अपने माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो इस निमित्त प्रतिवर्ष यह आयोजन वृहद रूप में मनाया जाता हैं । इसकी शुरुआत सन 2006 में छिंदवाड़ा गुरुकुल से हुई थी । आज विश्व के 167 देशों का मुख्य कार्यक्रम बन गया है । गुरुकुल में अध्ययनरत देश के 24 राज्यों एवं विदेशों के अध्ययनरत विद्यार्थियों ओर पालकों के बीच यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभी धर्म , सम्प्रदाय और मजहब के विशिष्ट जनों ने शिरकत की । मुख्य अतिथि के रूप में सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यभारत शिरोमणि दुबे , टास्क फोर्स सदस्य स्कूली शिक्षा विभाग म.प्र. विवेक शर्मा , भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक ( बंटी ) साहू , ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर ठाकरे , कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी , सिख समाज से कुलदीप अरोरा , वरिष्ठ समाज सेवी मधुकर राव पोपली ,गायत्री परिवार के राजेश साहू , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रोफेसर अमर सिंह , भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह ,भाजपा नेता जोगेंद्र आलड़क,उपस्थित रहे । सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की । समिति से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ है कि देश में लगभग 67 करोड़ और जिले में 8 लाख से अधिक माता-पिता पूजे गए । इस भव्य आयोजन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के प्रार्थना पत्र पर महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पहले ही आदेशित कर चुकें हैं। श्री साहू के विशेष आग्रह पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी ने समस्त जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को सहयोग के लिए आदेशित किया था । सम्पूर्ण आयोजन में श्री शक्ति ट्रस्ट एव सँस्कृत पुस्तवकोंन्ति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशाराम जी आश्रम खजरी का सहयोग सराहनीय रहा । इस दैवीय कार्य में साध्वी नीलू बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , पूनम मक्कड़ , गुरुकुल की प्राचार्या प्रिया सिंह ने अपनी – अपनी सेवाएं दीं । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने देश के सभी मुख्यमंत्री , समस्त जिला कलेक्टर और समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।

 


इस ख़बर को शेयर करें