मिलावट खोरों के विरुद्ध दर्ज करायें एफआईआर,कलेक्टर सक्सेना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्टर  दीपक सक्सेना ने आज औषधि और खाद्य सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही करें, जुर्माना करें तथा एफआईआर दर्ज करायें। इस दिशा में स्थानीय एसडीएम, खाद्य विभाग व नगर निगम की टीम बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि औषधि और खाद्य सुरक्षा के लिये डुमना रोड में बने लैब का 15 फरवरी गुरूवार को निरीक्षण करेंगे। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा बनाए गए संभागीय उड़न दस्ता की टीम व कलेक्टर जबलपुर द्वारा बनाई गई निगरानी समिति ने आज नारायण दुग्ध सेंटर एकता मार्केट तिलहरी, गौर स्थित बाबा डेरी, तिलहरी स्थित ओवन क्लासिक ब्रेड फैक्ट्री एवं गोल्डन ब्रायलर तैयब अली चौक पर निरीक्षण किया तथा नियमानुसार न होने पर आवश्यक कार्यवाही की ।


इस ख़बर को शेयर करें