गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाशोत्सव आरंभ

राजेश मदान बैतूल। शहर की फिज़ा इन दिनों भोर होते ही गुरबाणी की मधुर ध्वनि से गूंज उठती है। धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बैतूल में चल रहे नौ दिवसीय प्रकाशोत्सव की शुरुआत 26 अक्टूबर से हो चुकी है।इन नौ दिनों तक प्रतिदिन प्रातःकाल संगतों द्वारा बड़े श्रद्धा और प्रेम से प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जो शहर की विभिन्न गलियों, कॉलोनियों और बाजारों से होकर गुजरती है। संगत गुरबाणी के स्वर से वातावरण को पूर्ण रूप से आध्यात्मिक बना रही है।कार्यक्रम के अंतर्गत 3 नवंबर की रात्रि को बच्चों का कवि दरबार आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चे अपनी कविता, शबद और विचारों के माध्यम से गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को प्रस्तुत करेंगे।प्रकाश पर्व का मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर को आयोजित होगा। इस दिन विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा, जिसमें भाई हरप्रीत सिंह (बटाला) विशेष रूप से पधारकर संगत को अमृतमयी बाणी से निहाल करेंगे।
मुख्य कीर्तन दीवान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुरुद्वारा साहिब में आयोजित होगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से गुरु का अटूट लंगर सभी संगतों के लिए वरताया जाएगा।गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान और प्रबंधक कमेटी ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस पावन पर्व पर संगत सहित पहुंचकर गुरु कृपा का लाभ प्राप्त करें और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाएं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















