खितौला पुलिस की गिरफ्त में 3 लुटेरे,घाट सिमरिया पुल पर दी थी लूट की वारदात को अंजाम
जबलपुर : घाट सिमरिया पुल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 लुटरों को खितौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूटा गया एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, लूटे हुये रुपये और घटना में उपयोग की गई मोटर साईकिल पल्सर जप्त की गई है।
क्या है मामला ?
खितौला टी आई संगीता सिंह ने बताया कि थाना खितौला में पंजीबद्ध अपराध क्र. 225/24 धारा 303(2) बीएनएस, ईजाफा धारा 126(2),309(2)(4),238,3(5) बीएनएस के अपराध मे अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी का मोबाईल और पर्स मे रखे 13 हजार रुपये घाट सिमरिया पुल कटनी जबलपुर एनएच 30 रोड पर लूट लिये थे। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जबलपुर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिहोरा जबलपुर के निर्देशन मे टीम गठित की गई थी।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वहीं पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी करते हुए, मामले के आरोपी अभिषेक केवट, वीरेंद्र कोल दोनो निवासी मडई थाना रांझी जिला जबलपुर एवं अमन कोल निवासी गुरुनानक वार्ड टाकिज के पीछे थाना पनागर जिला जबलपुर के द्वारा घटना घटित कर मोबाईल और पैसे लूटने के बारे मे पता लगाया जो उक्त तीनो आरोपी 1. अभिषेक उर्फ छोटू केवट पिता रामचंद्र केवट उम्र 19 साल निवासी व्हीकल मडई थाना रांझी जिला जबलपुर 2. विशाल उर्फ वीरेंद्र कोल पिता विजय कोल उम्र 20 साल निवासी महुआखेडा पडवाड थाना मझौली जिला जबलपुर हाल पता कुलियाना मोहल्ला मडई थाना रांझी जिला जबलपुर 3. अमन गोंटिया पिता स्व. मंगल प्रसाद गोंटिया उम्र 19 साल निवासी गुरुनानग वार्ड टाकिज के पास पनागर थाना पनागर जिला जबलपुर को रांझी मडई क्षेत्र से पता तलाश कर उनको गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, लूटे हुये रुपये और घटना में उपयोग की गई मोटर साईकिल पल्सर जप्त की गई है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
वहीं कार्यवाही मे निरी. संगीता सिंह (थाना प्रभारी खितौला), सउनि विष्णुदत्त शुक्ला, आर 1334 संदीप द्विवेदी, आर 1400 मयंक शुक्ला, आर 2758 विजय यादव, आर.2356 विजय गर्ग, एसडीओपी सिहोरा रीडर आर. नीरज चौरसिया एवं साईवर सेल जबलपुर के आर. 2686 अरविंद सूर्यवंशी का कार्य सराहनीय रहा है।