दो शातिर चोरों से रायपुर छत्तीसगढ से चुराई हुई 17 मोटर सायकिलें जबलपुर में जप्त
जबलपुर :दो शातिर वाहन चोरों से पुलिस ने रायपुर छत्तीसगढ से चुराई हुई 17 मोटर सायकिलें जप्त करते हुए लगभग 10 लाख रूपये के दो पहिया वाहन जप्त किये हैं।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण कमल मौर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी गढा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में थाना विजय नगर एवं पुलिस लाईन की टीम के द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 17 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये कें जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
(1)-राजेश साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 27 साल निवासी- गली नंबर 04 राजीव गांधी नगर थाना माढ़ोताल
(2)-देवेन्द्र पटले पिता राज कुमार पटले उम्र 36 साल निवासी-ग्राम मैहर पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी हाल- चेतराम मढ़िया की मढिया यादव कालोनी थाना लार्डगंज
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक22/12/2023 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि मिथिलापुरी कालोनी गार्डन के पास दो व्यक्ति छत्तीसगढ पासिंग नम्बर वाली 2 मोटर सायकिल लेकर खडे हैं, किसी से फोन पर कम कीमत पर बेंचने की बात कर रहे हैं संभवतः मोटर सायकिल चोरी की हैं । सूचना पर थाना विजय नगर एवं पुलिस लाईन मे पदस्थ अधकारियो/कर्मचारियों की गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी मिथिलापुरी गार्डन के पास मुखबिर के बतायेनुसार दो व्यक्ति छत्तीसगढ पासिंग की मोटर सायकिल लिए खडे दिखे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम (1)-राजेश साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 27 साल निवासी- गली नंबर 04 राजीव गांधी नगर थाना माढ़ोताल (2)-देवेन्द्र पटले पिता राज कुमार पटले उम्र 36 साल निवासी-ग्राम मैहर पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी हाल- चेतराम की मढ़िया यादव कालोनी थाना लार्डगंज बताये दोनो से ली हुई मोटर सायकिलों के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेह पर थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर राजेश साहू जो कि बाईक मैकेनिक है ने देवेन्द्र पटेल के साथ मिलकर मोटर सायकिलें रायपुर छत्तीसगढ से चुराना स्वीकार करते हुये चुराई हुई अन्य मोटर सायकिलें घड़ी चौक के पास अपने बाईक सुधारने वाले टपरे के पीछे खाली प्लाट में छिपाकर रखना बताया, निशादेही पर छिपाकर रखी हुई 15 मोटर सायकिलें एवं कब्जे में ली हुई 2 मोटर सायकिल कुल 17 मोटर सायकिलें कीमती 10 लाख रूपये की जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध थाना विजय नगर में धारा 41(1-4)जाफौ /379 भाादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिकाः-*
2 शातिर वाहन चोरों को पकड़ने एवं पूछताछ कर 17 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी विजय नगर शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा , उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक देवराज सिंह, आरक्षक राजेश केवट, एवं पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, अजय सोनकर , आरक्षक रसीद खान, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।