स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम,बनेगी स्वालंबी

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब धीरे धीरे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है।जिससे स्वयं का रोजगार स्थापित कर आमदनी कर स्वालंबी बन सके।स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वालंबी बनाने शासन स्तर से भी विभिन्न प्रकार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।इसी तारतम्य मैं कटनी जिले मे
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता द्वारा 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर ,स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए गुरुवार को श्याम श्री गौ संरक्षण गौशाला एवं जैविक कृषि फार्म तेवरी का भ्रमण कराया गया। जहां प्रशिक्षक रामसुख दुबे ने केंचुआ खाद निर्माण की सामान्य एवं चार गड्ढा विधि वर्मी वास के निर्माण एवं फसलों में उपयोग का अवलोकन कराया। गौशाला प्रबंधन गाय की विभिन्न नस्लें साहिवाल गिर हरियाणा गंगा तीर तथा उनसे प्राप्त दूध की मात्रा संतुलित पशु आहार नेपियर घास गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग गायों में विभिन्न रोग एवं उनका नियंत्रण तथा टीकाकरण की जानकारी कृषक पवन कुमार पांडे द्वारा दी गई। महिलाओं को प्रकाश खाद एवं ईंधन प्रयोग के लिए बायोगैस संयंत्र जैविक सब्जियां गन्ना आलू एवं फसलों का अवलोकन कराया गया प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी नमूना लेने की विधि तथा पांच पत्ती काढ़ा जैविक कीटनाशक को बनाने का प्रयोग प्रदर्शन किया गया। भ्रमण के समय संस्था के कर्मचारी सुनील रजक, अनुपम पांडे, अरुण रजक, राजेश विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें