खितौला में दबंगो के हौसले बुलंद,घर मे घुसकर बृद्ध को पीटा
जबलपुर : खितौला पालीवाल कालोनी निवासी नई दुनिया के एजेंट को दबंगो ने घर मे घुसकर पीटा, इतना ही नहीं बृद्ध को घसीटते हुए घर के बाहर ले गए और जमीन में पटककर लात घूसों से पिटाई कर दी,वहीँ शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
ये है मामला
खितौला पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनिल अग्रवाल पिता स्व. दु्गों प्रसाद अग्रवाल म्र 59 साल निवासी वार्ड नं. 12पालीवाल कालोनी थाना खितौला का अपने लड़के अमन अग्रवाल एवं बहु रिया अग्रवाल के साथ थाना पँहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मैं नईद्निया समाचार पत्र का एजेन्ट हूं दिनांक 26/10/2024 कोरात्रि 9/30 बजे मैं घर में समाचार लिखने के बाद सोफा सेट में लेटकर मोबाईल में समाचार देख रहा था उसीसमय धडधडाते हये कान्हा तिवारी अपने तीन साथियों के साथ मेरे कमरे में घुसा और मेरे हाथ से कान्हा तिवारी मोबाईल छीनकर सोफा में पटक दिया इतने में किचिन में खाना बना रही मेरी बहू रिया अग्रवाल चिल्लाते हुये आयी कि भाई मेरा मोबाईल है तो उसके साथ झमा झपटी कर धक्का मुक्की कर दिये और मोबाईल पटक दिये जो मोबाईल ट्टट गया है,
घसीटते हुए सड़क पर पटका,मारते रहे जूता चप्पल
इतना ही नहीं उसके बाद चारों मिलकर पत्रकार को घसीटकर बाहर ले गए और घसीटते समय उसे लात घूंसा मारते रहे.और घर के बाहर सडक पर उसे पटक दिया और वहां पत्रकार को जूता चप्पल से मारपीट शुरू कर दिये जिससे उसकी बांयी आंख एवं बांये गाल में चोट आयी है कह रहे थे कि बहुंत बडा पत्रकार बन रहा है तुझे जान से मार दूंगा इस दौरान उसका बड़ा पुत्र आलिंद अग्रवाल उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट किये उसके सिर से भी खुन बहने लगा बह के चिल्लाने पर मुझे छोडकर चले गये घटना को शैलेष पहारिया , किस्सू दबे ने देखा सुना है।वही पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ ,अपराध क्रमांक 292/2024 के तहत धारा ,331 (6)296,115,351(2),3(5)बी एनएस के तहत आरोपी ,कान्हा तिवारी ओर अन्य तीन लोगो ओ खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले कि विवेचना सुरु कर दी है ,
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।