मुक्तिधाम के लिए आरक्षित भूमि पर न किया जाए अतिक्रमण, नही तो हटाया जाएगा अतिक्रमण
कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के आश्रित ग्राम कोहका मैं मुक्तिधाम के लिए आरक्षित भूमि मैं हो रहे कब्जों को लेकर अब प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान मैं लेकर गुरुवार को सख्ती दिखाई।गुरुवार को स्लीमनाबाद तहसीलदार संदीप ठाकुर,नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव व हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया ,प्रमोद सोनी के साथ मुक्तिधाम स्थल पहुँचे।
जहां मुक्तिधाम के लिए आरक्षित की गई सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जों को लेकर कब्जाधारियों को निर्देशित किया कि यह सरकारी भूमि खसरा न.699 है जो ग्राम कोहका के मुक्तिधाम के लिए आरक्षित है।यहां कई वर्षों से अंतिम संस्कार होते आये है।
एइसलिये उक्त भूमि पर कब्जा न करे,नही तो फिर कब्जा हटाने की कारवाई की जाएगी।
साथ ही तहसीलदार ने ग्राम कोहका के ग्रामीणों को कहा कि मुक्तिधाम बनवाने की प्रक्रिया ग्राम पंचायत से पूर्ण करवाये।हमारे द्वारा भी ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के सरपंच व सचिव को निर्देशित किया जाएगा।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के आश्रित ग्राम ब्रजधाम कोहका मे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम की नितांत आवश्यकता है।
मुक्तिधाम के अभाव मैं अंतिम संस्कार करने बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा समस्या वर्षा काल के समय होती है।जिस स्थल मैं पीढ़ियों से अंतिम संस्कार होता है वह सरकारी भूमि है।लेकिन इन दिनों भूमाफियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया।
अतिक्रमण हो जाने से गांव मे अब कही भी भूमि नही बची जिससे अन्तिम संस्कार हो सके।
इस स्थिति गांव के लोग अंतिम संस्कार करने कहा जाए यह सबसे बडी समस्या थी।जिसको लेकर ग्रामीणों मैं आक्रोश पनप रहा है।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मैं जाकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम बनवाने की मांग कर चुके है।लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा था ।
इनका कहना है- संदीप ठाकुर तहसीलदार स्लीमनाबाद
ग्राम कोहका मैं मुक्तिधाम स्थल पर अतिक्रमण होने का मामला प्रकाश मैं आया था।गुरुवार को
उक्त स्थल का निरीक्षण कर कब्जा धारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त भूमि जो मुक्तिधाम के लिए आरक्षित है उसपर कब्जा न करे नही तो कब्जा हटाने की कारवाई की जाएगी।