कटनी नदी पुल की रेलिंग टूटी कभी भी घटित हो सकता है बड़ा हादसा,

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): स्लीमनाबाद के कटनी नदी नदी मैं बने पुल मैं इन दिनों खतरा मंडरा रहा है।यहां पुल की रेलिंग टूटी हुई है।जो कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है ।यदि दिन या रात मैं किसी भी समय कोई वाहन पुल पर अनियंत्रित हुआ तो वह सीधे पुल के नीचे नदी मैं गिर जाएगा और बड़ा हादसा हो जाएगा।
इस संबंध मे स्थानीय नागरिकों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत कर सुधार की मांग कर चुके है,लेकिन अब तक किसी के द्वारा भी इस ओर ध्यान नही दिया गया।

दिन प्रतिदिन हो रहा जर्जर,अधिकारी नही दे रहे ध्यान-
स्लीमनाबाद स्थित कटनी नदी पर बना पुल बहुत पुराना है ।लेकिन मरम्मत व रखरखाव के अभाव मैं यह पुल जर्जर होता जा रहा है।पुल के दोनो ओर बनी पैदल चलने वाली पगडंडी भी टूटकर जर्जर हो रही है।वही पुल के ऊपर सुरक्षा के लिहाज से बनी रेलिंग का बीच का हिस्सा भी टूट चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 वर्षो से पुल की रेलिंग टूटी हुई है।इस बड़े पुल से प्रतिदिन  सैकड़ो की संख्या मे छोटे व बड़े वाहनो का आना-जाना रहता है।
उक्त मार्ग एनएचएआई के अधीन है।
एनएचएआई के द्वारा वर्तमान मे स्लीमनाबाद बायपास से बायपास तक मार्ग का दुरुस्तीकरण कार्य भी किया जा रहा है।इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि समय रहते पुल का मरम्मतीकरण करा दिया जाए,जिससे कोई बड़ा हादसा न होने पाए।

इस संबंध मे जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी का कहना था कि स्लीमनाबाद मैं बने कटनी नदी पुल के मरम्मती करण के लिए कलेक्टर से भेंटकर मांग की जाएगी ताकि समय रहते मरम्मतीकरण कार्य हो सके।

इनका कहना है- प्रदीप मिश्रा एसडीएम

स्लीमनाबाद मैं कटनी नदी पर बने पुल के जर्जर होने का मामला प्रकाश मैं आया है।
इस संबंध मे एनएचएआई के अधिकारियों व कलेक्टर से चर्चा की जाएगी।कटनी नदी पुल का मरम्मतीकरण कार्य हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें