मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी में लिप्त महिला गिरफ्तार,1 किलो 290 ग्राम गाँजा जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त महिला को  पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 1 किलो 290 ग्राम गांजा सहित मोबाइल एवं 350 रूपये जप्त किया है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  कमल मौर्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 1 किलो 290 ग्राम गांजा के साथ महिला को रंगे हाथ पकडा गया है।

ये है पूरा मामला 

थाना प्रभारी गोरखपुर एम.डी. नागौतिया ने बताया कि दिनंाक 21-1-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष है, अपने हाथ में एक थैला लिये है जिसमे अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे है जो पुराना बस स्टेण्ड से छोटी लाईन तरफ आयेगी, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडी जायेगी। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, छोटी लाईन हाउबाग स्टेशन के मैदान के पास मुखबिर के बताये हुलिये की महिला खडी दिखी जो अपने हाथ में एक नीले सफेद रंग का थैला लिये थी, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शालिनी राव उर्फ जान्हवी उम्र 32 वर्ष निवासी श्रीनाथ की तलैया थाना लार्डगंज बतायी जिसे सूचना से अवगत कराते हुये हाथ में लिये हुये थैले की तलाशी लेने पर थैले के अंदर प्लास्टिक की पन्नी मे मादक पदार्थ गांजा रखे मिली, तौल करने पर 1 किलो 290 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 10 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपिया शालिनी राव उर्फ जान्हवी राव के कब्जे से 1 किलो 290 ग्राम गांजा, 1 कीपेड मोबाइल एवं नगद 350 रूपये जप्त कर आरोपिया शालिनी राव उर्फ जान्हवी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपिया केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रावेन्द तिवारी, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण, आरक्षक जावेद, सुजीत त्रिपाठी , सुजीत मिश्रा, महिला आरक्षक शिवानी की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें