मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :,हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चुराये हुये 300 मन्नत वाले नारियल, हैलोजन, ट्यूबलाईट, बैटरी जप्त करते हुए कार्यवाही की है।Q
ये है मामला
मामला थाना बरेला अंतर्गत गौर चौकी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 20-10-24 को लालजी सेन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत सिलुआ में चौकीदारी करता है गांव में हनुमान जी का मंदिर और खेरमाई हैं जिसकी देखरेख करता है मंदिर में गांव के सभी ग्रामीण पूजा पाठ करते हैं दिनंाक 10-10-24 को रात्रि लगभग 11 बजे वह मंदिर के गेट में ताला लगाकर अपने घर चला गया था दूसरे दिन आकर देखा मंदिर में रखी बेटरी, ग्रामीणों द्वारा चढ़ाये गये लगभग 300 नारियल, 2 हेलोजन टयूब लाईट, गायब थे केाई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त जानकारी उसने गांव के लोगों की दी उसे शंका है कि गांव के उमेश यादव, सोनू, निखिल यादव द्वारा चोरी की होगी। रिपोर्ट पर धारा 331;1द्धए 305;।द्ध बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।सरगर्मी से तलाश करते हुये संदेही उमेश यादव पिता महेश यादव उम्र 30 वर्ष एवं निखिल यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 27 वर्ष तथा बेडी लाल उर्फ सौरव उर्फ घसीटा पिता बैसाखू यादव तीनों निवासी सिलुआ को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो तीनों ने हनुमान जी के मंदिर का ताला तोडकर 300 नग मन्नत वाले नारियल, 2 हैलोजन, 2 ट्यूबलाइट एवं 1 बैटरी चुराना स्वीकार किया। चुराये हुये नारियल, हैलेाजन, टयूबलाईट, बैटरी तीनों की निशादेही पर बरामद करते हुये तीनो को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अरोपियों को पकडने एवं पूछताछ कर चोरी गया मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी बरेला श्री विजय कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में चौकी प्रभारी गौर, उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, प्रधान आरक्षक सतीष द्विवेदी, कमलेश यादव, धर्मेन्द्र सोनी, आरक्षक अमरीश शुक्ला, संदीप सतनामी, मुकेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।