सिहोरा में चरमराई यातायात व्यवस्था,क्या कर रहे जिम्मेदार?

इस ख़बर को शेयर करें

Climbing traffic system in Sihora:सड़कों पर पसरे साप्ताहिक बाजार के कारण नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।नगर की पालक संस्था नगर पालिका अस्थाई दखल की वसूली कर नगर एंव उपनगर खितोला की मुख्य सड़को पर बाजार लगाने की मोन स्वीकृति का खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भोगना पड़ रहा है। व्यस्ततम मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए प्रशासन द्वारा जगह सुनिश्चित किए जाने के बाद भी इच्छा शक्ति की कमी के चलते प्रशासन सड़क पर पसरे बाजार को व्यवस्थित नहीं करा पा रहा है।

*खितोला सब्जी बाजार*

उप नगर खितोला का साप्ताहिक सब्जी बाजार रेलवे स्टेशन रोड कृषि उपजमंडी रोड एवं यूनियन बैंक के सामने बरसों से संचालित हो रहा है। स्टेशन रोड एवं कृषि उपज मंडी रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव होने के कारण सड़क पर लगी सब्जी की दुकानों से न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित होती है। स्थानी निवासी लल्लू सोंधिया ने बताया कि मंडी रोड में जैन मंदिर एवं सिंघई ट्रेडर्स के बीच सड़क की चौड़ाई अत्यंत कम है उस पर दोनों तरफ फुटकर सब्जी व्यापारियों द्वारा दुकान सजा लेने से साप्ताहिक बाजार के दिन घंटो जाम की स्थिति निर्मित होती है। प्रशासन जाम एवं छुटपुट दुर्घटनाओं से निजात दिलाने सब्जी व्यापारियों को मुख्य मार्ग को छोड़कर राधा कृष्ण मंदिर वाली गली में स्थानांतरित कर सकती है। लेकिन इच्छा शक्ति की कमी के चलते स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खितोला मछली मार्केट*

स्थानीय प्रशासन का आलम यह है की भीड़भाड़ एवं मुख्य मार्गों पर फैले बाजार को व्यवस्थित करने में तो कोई रुचि नहीं ले रहे बल्कि मुख्य मार्ग से दूर संचालित मछली बाजार को हटाने में जोर लगा रहे हैं।सिहोरा एवं खितोला को जोड़ने वाले मुख्य स्टेशन रोड पर संचालित मछली मार्केट को संचालित करने कारोना काल में रेलवे फाटक के पास भूमि आवंटित की गई थी कुछ मटन एंव मछली व्यापारियों ने उक्त स्थल से व्यापार संचालित भी कर दिया था किंतु प्रशासन उन्हे उक्त स्थल से खदेड़ने में लगा है जबकि वहां पर न तो मार्ग है न ही बसाहट।

*सिहोरा सब्जी मंडी अस्पताल रोड में*

वहीं सिहोरा का साप्ताहिक सब्जी बाजार अस्पताल रोड में संचालित हो रहा है साप्ताहिक बाजार वाले दिन एम्बुलेंस के निकलने की जगह तक नहीं रहती। एल आई सी तिराहे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर पूर्व में जन प्रतिनिधियों ने थोक मंडी के लिए स्थान कृषि मंडी में निश्चित करने की बात कही थी। लेकिन फुटकर कारोबारी अधिक होने से फुटकर व्यापारियों के लिए सब्जी मंडी होना आवश्यक है। थोक सब्जी बाजार को तो नगर पालिका ने शिफ्ट कर दिया लेकिन फुटकर सब्जी बाजार आज भी सड़क पर पसरा है। शहर में छोटी बड़ी करीब एक सैकड़ा दुकानें लगती हैं। कई बार सब्जी मंडी के लिए स्थान निश्चित करने की मांग की गई, लेकिन आज तक स्थान निश्चित नहीं किया गया।स्थानीय लोग अनेको वार स्थानीय प्रशासन से मुख्य मार्गों पर फैले बाजार को व्यवस्थित स्थान पर संचालित करने की मांग कर चुका है लेकिन शायद प्रशासन किसी गंभीर दुर्घटना का इंतजार कर रहा है नागरिकों ने प्रशासन से मांग है कि मुख्य सड़कों से साप्ताहिक बाजार को अन्य किसी मैदान में लगना चाहिए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।

ऐसे बिगड़ते हैं हालात

सड़कों पर लगने वाले सब्जी बाजार व अन्य दुकानों के कारण नागरिकों द्वारा इस मुख्य सड़क पर से ही सब्जी व अन्य सामग्री खरीदी जाती है। इस कारण नगर की मुख्य सड़क पूरी तरह से बाधित हो जाती है। इसका खामियाजा दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों को भुगतान पड़ता है। सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट में घायल मरीज को एं्बुलेंस या प्राइवेट वाहनों को अत्यधिक मुश्किलों से रास्ता तय करना पड़ता है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें