सिहोरा रेलवे स्टेशन की पर्ची से खड़रा में काटी गईं वाहनों की पर्ची

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर:कटनी-जबलपुर की सीमा में स्तिथ खड़रा मंदिर में नव वर्ष के चलते खड़रा वाली माई के नाम से प्रसिद्ध देवी माँ के दर्शन करने आज दूर दराज गाँव से लोग पहुँचे थे,तो वहीँ मंदिर के पूर्व दिशा की और से जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से वाहन स्टैंड के नाम पर 10 रुपये की पर्ची काटी गई लेकिन वो पर्ची सिहोरा पश्चिम मध्य रेलवे की थीं इस सबंध में जब  पर्ची काट रहे युवकों से बात की गई तो युवकों का कहना था की ग्राम पंचायत सलैया जनपद बहोरीबंद जिला कटनी के सरपँच द्वारा उनको ये सिहोरा रेलवे स्टेशन की पर्ची उपलब्ध करवाई गई थी।

कैसे पहुँच गई सिहोरा रेलवे स्टेशन की पर्ची खड़रा 

वहीं सबसे बड़ी अचरज की बात यह है की सिहोरा रेलवे के वाहन स्टैंड की पर्ची खड़रा कैसे पहुँची और युवकों को किसने उपलब्ध करवाई,इस बात से एक और सवाल खड़ा होता है की क्या रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड की पर्ची का उपयोग और भी कई जगहों पर किया जा रहा है क्या ?


इस ख़बर को शेयर करें