एसडीएम की अध्यक्षता में हुई किसान संगठन के पदाधिकारियों की बैठक

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आई ए एस अर्चना कुमारी अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा की अध्यक्षता में किसान संगठन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मौजूदा समय में धान खरीद में समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने समस्याओं के निराकरण को लेकर किसानों को आश्वस्त किया और बताया कि किसी को किसी केन्द्र पर समस्या हो तो तत्काल प्रशासन के संज्ञान में मामले को लेकर आए। उसके धान की खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल भारत कृषक समाज के अध्यक्ष एडवोकेट रामगोपाल पटेल एवं भारतीय किसान संघ के सुरेश पटेल ने बताया कि धान खरीदी केंद्र में अनियमिताओं के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की सबसे महत्त्वपूर्ण समस्या वेयर हाउस मेपिंग के सन्दर्भ में अनुविभागी अधिकारी ने बताया कि वेयरहाउस की कैटेगरी के अनुसार मैपिंग की गई है एवं जहां वेयरहाउस भर गए हैं वहां लिंक वेयरहाउस की व्यवस्था की जा रही है मिलर के द्वारा धान के उठाव की गति धीमी होने के कारण जिला कार्यालय से समन्वय में बनाया जा रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए धान खरीदी केंद्र की सुगम प्रस्ताव जिले को प्रेषित किए गए हैं। आने वाले दिनों में सिंघाड़े की पारदर्शी खरीदी सुनिश्चित करने सचिव कृषि उपज मंडी को निर्देशित किया जाएगा।किसान संगठनों द्वारा अवगत कराया गया कि रवि फसल के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे है। इसी प्रकार कृषि उपज मंडी में मुद्दत एवं उपज चोरी की समस्या से अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया बैठक में वरिष्ठ कृषि अधिकारी जे एस राठौर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी के अलावा किसान संगठन कमलेश पटेल सुबोध पाण्डे नंदकिशोर परोहा रामगोपाल पटेलअनिल पटेल विनय पटेल ओसर पटेल संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें