चोरी की घटनाओं के विरोध में पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापारियों की हुई बैठक

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया के मार्गदर्शन में व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें व्यापारियों ने शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का विरोध करते हुए आक्रोश जताया और नियमित गश्त कर चोरियों में रोक लगाने के साथ जान माल की सुरक्षा की मांग की। व्यापारी संगठन कैट के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियो को
शहर में लगे सी सी टी वी कैमरों के प्वाइंट चेक करने और जहां आवश्यकता है वहां जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के सहयोग से कैमरे लगवाने, मकान मालिक द्वारा किरायेदारों के पुलिस वेरिफिकेशन करवाने, 144 के आदेश के बाद फेरी कर व्यवसाय करने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर निषेध करने, शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक नियमित पेट्रोलिंग करने, रात्रि 10:30 से 11 के बीच चाय पान के ठेले बंद करवाने, रात्रि 12 बजे के बाद घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही शहर में हुई चोरियों की घटनाओं पर शीघ्र जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों से अन्य व्यावसायिक समस्याओं के विषय में भी चर्चा की गई जिनके निराकरण हेतु व्यापारियों से भी सुझाव मांगे गए। व्यापारी एसोशिएशन से अपने अपने क्षेत्र में सी सी टी वी कैमरों लगवाकर उसे पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के साथ अलग अलग मार्गो पर अधिकृत निजी सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा गार्ड रखवाने का आग्रह किया। जिस पर व्यापारियों ने अपनी सहमति प्रदाय की। इस मौके पर कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, अनाज एवं तिलहन व्यापारी संगठन के सचिव प्रमोद अग्रवाल, बैतूल जनरल एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी, सचिव प्रवीण गुगनानी, सराफा एसोसिएशन के नवीन तातेड, ऑटोमोबाइल संघ के अध्यक्ष राजेश आहूजा, कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय पगारिया, राजेश मदान, कैट के सचिव दीपक खुराना, दवा व्यापारी संघ के दीपू सलूजा, श्रीचंद हिराणी, यूसुफ पटेल, लोकेश पगारिया, अशोक अग्रवाल, बिट्टू बोथरा सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें