सिहोरा में शिक्षक के घर और गोहलपुर में स्टाफ नर्स के घर मे चोरी
जबलपुर :,सिहोरा में शिक्षक के सूने घर और गोहलपुर में स्टाफ नर्स के घर मे चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रूपये चोरी कर फरार हो गए।
पहला मामला
पहला मामला थाना सिहोरा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 17-8-24 की रात्रि का है जब खुशीलाल मंाझी उम्र 56 वषर् निवासी ग्राम लटुआ सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ग्राम मुस्कुरा गोसलपुर में माध्यमिक शाला में शिक्षक है उसका पुस्तैनी मकान ग्राम लटुआ में है वषर् 2022 में अपनी पत्नी एवं बच्चों सहित जय भवानी कालोनी में ंकिराये से खितौला में रहता है गमीर् की छुट्टी में बच्चों के साथ अपने मकान लटुआ में चला जाता है गमीर् की छुट्टी के बाद बीच बीच में जाकर अपने मकान को देख आता है दिनंाक 4-8-24 को अपने घर लटुआ गया था रात में रूककर दिनंाक 5-8-24 को सुवह लगभग 8 बजे अपने गंाव लटुआ से खितौला किराये के मकान मे आ गया था दिनंाक 11-8-24 की दोपहर लगभग 2-3 बजे अपनी पत्नी के साथ खितौला से अपने गांव लटुआ गया था घर के सामने का गेट खोलकर देखा तो सामने के दरवाजे की कुंडी टूटी हुयी थी अंदर जाकर देखा अंदर रखी लोहे की आलमारी का ताला टूटा था बिस्तर पेटी में रखा सामान बिखरा पड़ा था पेटी तथा आलमारी के अंदर रखे सोने का हार 2 तोला, 8 सोने की मोती लंबे वाले, 1 चैन, 1 बच्चे की लाकेट चांदी की 3 जोड़ी पायल, तोड़र, हाफ करधन, 18 नग संतान सातें की चूड़ी, चांदी के सिक्के 700 ग्राम, हाथ के गजरे, चैन, डोरा, गुच्छा, बिछिया, नगद 2500 रूपये गायब थे।
कुंडी उखाड़कर चोरी
सूने मकान के दरवाजे की कुण्डी उखाडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।वहीं पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीँ दूसरा मामला थाना गोहलपुर का है जहाँ पर आज दिनांक 18-8-24 को सत्येन्द्र कुमार सिंह उम्र 38 वषर् निवासी बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि मेट्रो अस्पताल में स्टाफ नसर् डियूटी करता है दिनांक 14-8-24 को दरम्यानी रात लगभग 8 बजे घर में ताला लगाकर डियूटी चला गया था दिनंाक 15-8-24 को लगभग 9-15 बजे घर वापस आया देखा घर का ताला टूटा पड़ा था अंदर जाकर देखा आलमारी में ताले टूटे हुये थे चैक करने पर आलमारी मे रखे सोने का हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, चैन, बाले, कन्छड़ी, चिक सेट चांदी के चूड़े एवं नगदी रूपये गायब थे।कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीँ पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 331, 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया