गोसलपुर हनुमाताल और मझोली में मारपीट

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गुंडई कर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।मामला शहर के हनुमान ताल और ग्रामीण थाना क्षेत्रों के गोसलपुर और मझोली थाना क्षेत्र का है,

पहला मामला 

पहला मामला थाना गोसलपुर का है जहाँ पर आज दिनंाक 18-8-24 की रात्रि सीताराम पटैल उम्र 38 वषर् निवासी ग्राम मिढ़ासन ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनांक 17-8-24 की शाम लगभग 7 बजे वह अपने खेत से लौट रहा था शासकीय स्कूल ग्राम मिढ़ासन में चांद सोनी एवं चांद सोनी का पिता टीकाराम सोनी खड़े थे जो उसे देखते हीे गाली गलौज करते हुये बोले कि तु शासकीय खदान में सिचाई के लिये अपनी मोटर क्यों लगाया है उसकेा निकाल ले ये पूरी शासकीय जमीन मेरी है तो उसने कहा कि वह खेती के लिये खदान में अपनी मोटर या मशीन लगा कर रखा है और ये शासकीय खदान है, अपनी मोटर निकालने से मना किया तो चांद सोनी घर जाकर बंदूक निकाल कर लाया और चंद सोनी उसे बंदूक की बट से एवं टीकाराम सोनी ने हाथ मुक्कों से मारने लगे , वह जमीन पर गिर गया और चिल्लाया तो वहीं खड़े अमित पटैल बब्लू पटैल और संदीप पटैल ने बीच बचाव किया तो दोनेां बोले कि शासकीय खदान से मोटर नहीं निकाली तो जान खत्म कर देगें। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला 
दूसरा मामला थाना हनुमानताल का है जहाँ पर में दिनंाक 17-8-24 को धमेर्न्द्र रजक उम्र 30 वषर् निवासी ग्राम वंशीपुरा जबेरा जिला दमोह वतर्मान पता जयप्रकाश नगर  अधारताल ने रिपोटर् दज कराई कि वह फ्यूजन फाइनेंस कम्पनी धनी की कुटिया अधारताल में एस आर ओ के पद पर कायर्रत है हमारी कम्पनी समूह में लोन देती है लगभग 3 माह पहले कम्पनी ने मनीषा चैधरी निवासी बड़ी मदार टेकरी केा समूह लोन दिया था जिसकी किस्त 2400 रूपये मासिक आती है दिनंाक 17-8-24 को दोपहर लगभग 12 बजे समूह के लोन की वसूली के लिये मनीषा चैधरी के घर बड़ी मदार टेकरी अपने साथी निखिल कुमार तिवारी के साथ गया था घर पर मनीषा चैधरी ने कहा कि अभी मेरे पास लोन के पैसे नहीं है सिंधी केम्प में मिलो वहां एटीएम से निकालकर देती हॅॅू, तो वह सिंधी केम्प जाने लगा जैसे ही शुक्ला का बाड़ा बड़ी मदार टेकरी पहुॅचा वहां पर मनीषा चैधरी का पति के के चैधरी अपने साथी दीपक चैधरी के साथ आया और समूह की बात केा लेकर उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो केके चैधरी ने बका से मारपीट कर उसे वायें हाथ की कलाई में चोट पहॅुचा दी दीपक चैधरी ने भी उसे हाथ मुक्कों से मारपीट कर गाल के पास चोट पहुॅचा दी केके चैधरी और दीपक चैधरी उससे बोले कि दोबारा उसके घर वसूली करने आये तो जान से मारने की धमकी देंगे। रिपोटर् पर धारा 296, 115, 118(1) 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीसरा मामला 
वहीं तीसरा मामला थाना मझौली का है पुलिस के अनुसार  आज दिनंाक 18-8-24 को दोपहर में अखिलेश सिंह गोंड़ उम्र 38 वषर् निवासी ग्राम गाड़ा चैकी इंद्राना ने रिपेाटर् दजर् कराई कि मजदूरी करता है आज सुवह लगभग 9-30 बजे वह अपने गांव से मजदूरी करनेे निकला था जैसे ही नैगई पहुॅचा तभी उसे नैगई निवासी शंभू भुमिया मिला जो बोला कि मेरे यहां घर के बाहर बाउण्ड्री बनानी है 200 रूपये दूंगा चल कर जरवा काट कर घर की बाड़ी बना दे, तो वह जंगल से जरवा काट के शंभू के घर की बाडी बनाने लगा तभी ललुआ उफर् अनिकेत राजपूत अपने घर से बाहर निकलकर आया और उसे देख कर जातिगत रूप से अपमानित कर गाली गलोज करते हुये बोला कि तू मेरे घर में बाड़ी क्यों लगा रहा है यहंा कब्जा करने आया है क्या, उसने गलियां देने से मना किया तो अनिकेत उसे जातिगत रूप से अपमानित करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा एवं धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जिससे उसे आंख में चोट आ गयी उसके बाद अनिकेत ने लाठी से उसे दाहिने कंधे, कलाई, घुटने मे ंमारकर चोट पहुॅचा दिया। शंभू भुमिया एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो अनिकेत जान से  मारने की धमकी दिया।
मामला दर्ज 
वही पुलिस ने रिपोटर् पर आरोपी ललुआ उफर् अनिकेत राजपूत उम्र 22 वषर् निवासी ग्राम नैगई के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें