75 वर्षों से निरंतर डोल ग्यारस पर निकल रही शोभायात्रा हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। डोल ग्यारस को बैतूल के श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज व श्री राम मंदिर रामनगर द्वारा प्रमुख मार्गों से निकाले भगवान श्रीकृष्ण के डोल की शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा, पूजन व आरती करके भव्य स्वागत हुआ। शोभायात्रा में पंडित नरेश शर्मा, नितिन शर्मा (पप्पू महाराज) राकेश मौर्य, योगु महाराज आदि ने “गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रज बाला”, “श्याम मेरे आजा रे” और “शोर मच गया शोर देखो आया माखन चोर” जैसे एक से बढ़कर एक भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी। मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि लगभग 75 वर्ष पूर्व किशनलाल शर्मा, राधे महाराज, लल्लू भार्गव, दुलीचंद पालीवाल आदि श्रीकृष्ण भक्तों द्वारा शुरू की गई यह शोभायात्रा परंपरागत रूप से आज तक निरंतर निकाली जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। डोल में भगवान श्री कृष्ण को बाल गोपाल के रूप में विराजित कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह शोभा यात्रा श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज में पहुँचती है जहाँ आरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन होता है। आयोजन में मंदिर समिति के सचिव व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अशोक दीक्षित, नरेश शर्मा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव, प्रचार सचिव राजेश मदान, परमानंद खंडेलवाल, धीरू शर्मा, रवि महाराज, जगदीश तिवारी, संदीप अग्रवाल, पत्रकार मयूर भार्गव, सपन दुबे, कृष्णकांत आर्य, धीरज हिराणी, धीरज मदान, मोहन मदान, अतीत पवार, भोला खंडेलवाल, संदीप माहेश्वरी, मनमोहन बुंदेले, प्रवीण तिवारी, बबलू अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंशुल शर्मा, सोमेश त्रिवेदी, बबलू पंवार, विवेक भार्गव, डब्बू शर्मा, अनिल राठौर, राजू मिश्रा, मुकेश गुप्ता, दीपेश खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, अनिल गुबरेले, अन्नू गुबरेले सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें