सड़कों पर आवारा मवेशियों की भरमार,राहगीरों को आवागमन करना बना परेशानी का सबब

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद ;, पशुओं के विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। हालात ये हैं कि स्लीमनाबाद  के हाइवे की सड़क में प्रतिदिन पशुओं की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो रही है। ये घटनाएं अधिकतर रात के समय हो रही हैं।
ठीक इसी प्रकार से स्लीमनाबाद से बहोरीबंद, रीठी,उमरिया पान व कुआँ मार्ग मैं पशुओं की धमाचौकड़ी मार्गो मैं देखने को मिल रही है।वर्षा काल के सीजन मैं पशु रात्रि के समय सड़को पर आकर बैठ जाते है।जिससे राहगीरों को आवागमन करने मे परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही राहगीर भी सड़क हादसे मैं घायल हो रहे है।/

प्रशासन नही दे रहा ध्यान,पशु पालक बरत रहे बेपरवाही-

सड़कों में आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से निजात दिलाने स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे है न ही पशु पालक ध्यान दे रहे है।क्योंकि पशु पालकों ने मवेशियों को आवारा छोड़ रखा है।
वही ग्राम पंचायतों के द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों मे मार्गो से मवेशियों को हटाने को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे है।
गौरतलब है इन दिनों ऐसा कोई दिन बाकी नही जा रहा है जब कही न कही गौवंश की मौत न होती हो।
वही बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 5 गौ शाला ही बनी हुई है।जिनमे प्रत्येक गौशाला मैं 100 नग पशु रखने की ही क्षमता है।

फसलों को पहुंचा रहे नुकसान-
आवारा मवेशियों के कारण किसान भी परेशान हैं। इन दिनों मार्गो के किनारे लगे खेतों में आवारा मवेशी घुसकर किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की फसल को चर जाते है। जिससे संबंधित किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है। इस समस्या के निवारण के लिए किसानों ने कई बार स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन कोई भी आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम

यह सही है कि इन दिनों सड़कों पर बहुतायत संख्या मे मवेशी देखने को मिल रहे है।जिससे आवागमन मैं समस्या उतपन्न हो रही है।मार्गो से आवारा मवेशियों को हटाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे साथ ही पशु पालकों के विरुद भी कारवाई की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें