जिस गांव मे विधायक करते है मतदान अब उस गांव को बनाएंगे आदर्श ग्राम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद – बहोरीबंद विकासखंड की ग्राम पंचायत सिमरापटी जहाँ विधायक प्रणय पांडेय मतदान करते है!अब उस गांव को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा!
बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने सिमरापटी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने गत दिवस मुख्यमंत्री से भेंटकर पत्र सौपा!आदर्श ग्राम बनने से सिमरापटी ग्राम पंचायत को विकास के पंख लगेंगे!जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, बिजली, सड़क सहित बेहतर सुविधाएं मुहैया होगी!आदर्श ग्राम बनने से सभी ग्रामीणों के पास, आवास, बेहतर बिजली की सुविधा, सड़क का निर्माण, बेहतर आँगनबाड़ी केंद्र व स्कूल, सर्व सुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र व हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के साथ अन्य विकास कार्य कराये जायेंगे!
गांव का बेहतर माहौल बनाया जायेगा!यहां आपसी सदभाव के साथ नशा मुक्ति पर जोर दिया जायेगा साथ ही साफ -सफाई पर!गांव के बच्चें पढ़ -लिखकर आगे बढ़े ओर गांव का नाम रोशन कर गांव के अन्य बच्चों के लिए मिशाल बने इस तरह की पहल पर काम होगा!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सिमरापटी की आबादी है दो हजार –

ग्राम पंचायत सिमरापटी सरपंच दिलीप वाजपेयी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिमरापटी मे तीन गांव सिमरापटी, कजरवारा व डूडसरा है!ग्राम पंचायत की जनसंख्या 2 हजार है!
जिसमें ग्राम सिमरापटी की जनसंख्या एक हजार है!
सिमरापटी गांव विधायक प्रणय पांडेय का विशेष गांव है!
क्योंकि विधायक स्वयं इस गांव मे मतदान करते है!
सिमरापटी गांव आदर्श ग्राम बने जिससे विकास का अलग ढाँचा होगा इसके लिए विधायक के द्वारा जो आदर्श ग्राम बनाने की पहल की गईं उससे विकास को पंख लगेंगे!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इनका कहना है – प्रणय पांडेय विधायक

बहोरीबंद की ग्राम पंचायत सिमरापटी को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा इसके लिए पत्र राज्य शासन को लिखा गया है!
आदर्श ग्राम बन जाने सिमरापटी ग्राम को विकास के पंख लगेंगे!
क्योंकि उक्त ग्राम मे स्वयं मतदान भी करता हूं इस उद्देश्य से ग्राम सिमरापटी की तस्वीर बदली जाये इसके लिए आदर्श ग्राम बनाने की पहल की गईं है!

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें