बैतूल में एकता व सद्भाव की मिसाल बना श्री गुरुनानकदेव जी का 555 वां प्रकाश पर्व

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। शहर में इस बार श्री गुरुनानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व पूर्ण हर्षोल्लास से सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शबद कीर्तन, कविता पाठ, अखंड पाठ, नगर कीर्तन यात्रा व लगातार दस दिनों तक ब्रह्म मुहूर्त में प्रभातफेरी निकालकर कई सेवा कार्य करते हुए मनाया गया। जिसमें अन्य वर्षो की अपेक्षा इस बार चार गुना अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सर्वप्रथम 11 नवंबर सोमवार को निकाले गए नगर कीर्तन में आगरा से आए चार साहिबजादे इंटरनेशनल गतका दल के हैरतअंगेज करतब आकर्षण का केंद्र रहे।

पंज प्यारे की अगुआई में निकले नगर कीर्तन का शहर के प्रमुख मार्गों में पुष्प वर्षा, शीतल शरबत व मिठाई वितरण कर शहर के कई व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया वहीं दूसरे दिन मंगलवार को श्री गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारे में कई कार्यक्रम आयोजित हुए प्रातः11 बजे से शबद कीर्तन व दोपहर एक बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग पाँच हजार से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। दिन भर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दस दिनों तक लगातार ब्रह्मवेला में प्रभातफेरी भी निकाली गई। बैतूल के गुरु घर के वजीर भाई अरविंदर सिंघ जी की अमृतवाणी और उनके रागी जत्थे ने गुरुद्वारे और नगर कीर्तन यात्रा में सुमधुर शबद कीर्तन की प्रस्तुति देकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व पत्रकारों ने भी गुरुद्वारे पहुँचकर मत्था टेका व लंगर छका। जिसमें भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल, श्रीमती रितु खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व विधायक निलय डागा, दीपाली डागा, मुकेश खंडेलवाल, प्रदीप खंडेलवाल, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, पार्षद विकास प्रधान सहित कई पत्रकार, गणमान्य नागरिक और हजारों श्रद्धालु शामिल थे। शाम 7:30 बजे से 9 बजे तक पुनः दीवान सजा उपरांत गुरु का लंगर आयोजित हुआ। लंगर प्रसादी बनाने और वितरण की सेवा में सिख सेवादारों ने पूरी तत्परता व लगन से सेवा की जिम्मेदारी निभाई कार्यक्रम के समापन पर उन सभी का प्रधान द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों शबद गायन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र व अन्य पुरुस्कार भी वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष सोनू बग्गा द्वारा किया गया व गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष सरबजीत सिंह आहलूवालिया सहित श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह नाम लेवा संगत ने आयोजन को तन-मन-धन से सफल बनाने वाले सभी सेवादारों के अलावा आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुई सभी संगत का आभार व्यक्त किया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें