शिक्षक दिवस विशेष:क्षेत्र के युवाओं ओर विद्यार्थियों के प्रेरणा स्त्रोत है शिक्षक गंगाराम राजपाल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद मैं 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र मे ऐसे ही एक शिक्षक स्लीमनाबाद के गंगाराम राजपाल है जो आज भी युवाओं व विद्यार्थियों के प्रेरणा स्त्रोत बने हुए है। कहते है शिक्षा ही समाज का आईना होता है। शिक्षा ही विकास की नींव है। ये बाते शिक्षक गंगाराम राजपाल सर पर सटीक बैठती है। शिक्षक गंगाराम राजपाल वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल बंधी स्टेशन में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ पढ़ाई में कमजोर थे उनकी सबसे बड़ी कमजोरी अंग्रेजी विषय ही था किन्तु कहते है ना जहाँ चाह है वहां राह है। अंग्रेजी विषय के महत्व को ठान लिया और अंग्रेजी को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बना लिया। फिर तब से लगातार अथक प्रयास से आज अंग्रेजी विषय के विशेष शिक्षक के रूप में जाने जाते है।
शिक्षा के क्षेत्र में किया यह नेक कार्य
1- क्षेत्र के हजारों बच्चों को अंग्रेजी सिखाने क्षेत्र की पहली अंग्रेजी कोचिंग वर्ष 2008-09 में शुरू की।
2- वर्ष 2009 से लगातार प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंको से पास होने वाले विद्यार्थियों के लिये 11वर्षों से मेधावी छात्र सम्मान समारोह करते चले आ रहे हैं।
3- गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए वर्ष 2014 में लगातार 129 घन्टे पढ़ने का सफलतम प्रयास किया।
4. कटनी जिले मे तत्कालीन कलेक्टर अविप्रसाद के द्वारा बोर्ड परीक्षा के सुधार हेतु नवाचार किया गया। जिसमे नवाचार की टीम में अंग्रेजी विषय के विषय विशेषज्ञ के रूप में टीम में रखा गया।
5. सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर लाने एवं प्रदेश की टॉप 10 जिला की सूची में लाने के लिए प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया!
6. वर्तमान में कटनी जिला के अंग्रेजी विषय शिक्षकों को अंग्रेजी का प्रशिक्षण देने के लिए जिला मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।