विद्यार्थियों को करे प्रोत्साहित व संस्कारित ताकि बन सके सुसभ्य नागरिक-विधायक प्रणय पांडेय

बहोरीबंद/स्लीमनाबाद; बहोरीबंद विकासखंड मे गुरुवार को सभी 248 प्राथमिक स्कूलों मे फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यू मेरेसी (एफएलएन) मेले का आयोजन किया गया!इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की भाषा एवं गणितीय दक्षता को मजबूत करना ओर शिक्षा को खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से रोचक बनाना था!यह मेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शुरू की गईं निपुण भारत मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है!नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान कौशल का विकास करने के लिए निपुण भारत के नाम से राष्ट्रीय पहल की गई है। इसके अंतर्गत मिशन अंकुर के नाम से कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों को जिन बुनियादी दक्षताओं में निपुण किया जाना है, उन दक्षता को हासिल करने के लिए गुरुवार को बहोरीबंद विकासखण्ड के 248 शासकीय प्राथमिक स्कूलों मैं एफएलएन मेला आयोजित किया गया।गुरुवार को प्राथमिक स्कूलों मैं आयोजित एफएलएन प्रशिक्षण मेला मैं हिंदी अंग्रेजी और गणित विषयों की प्रारंभिक दक्षताओं में बच्चों को कैसे निपुण किया जाए इसके लिए तैयार की गई पुस्तकें, सहायक सामग्रियों का उपयोग विभिन्न शिक्षण सामग्री का ज्ञान, बच्चों का मूल्यांकन एवं समग्र प्रगति पत्रक तैयार करने का तरीका आदि बिंदुओं के साथ-साथ शालाओं में आ रही चुनौतियां और उपलब्धियो की समीक्षा की गई।
विधायक प्रणय पांडेय पहुंचें धूरी स्कूल – बहोरीबंद
विकासखंड की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला धूरी मै आयोजित एफएलएन मेला मै विधायक प्रणय पांडेय शामिल हुये!यहाँ उन्होंने मौजूद कक्षा पहली ओर दूसरी के बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनके द्वारा प्रस्तुत की जा रही रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों जैसे रंगों की पहचान, सीधी खिची रेखा पर संतुलन बनाकर चलने, चीजों के पृथक्करण आदि का अवलोकन किया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विविध शैक्षणिक खेल, चार्ट प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया।विधायक ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एफ़एलएन मेला बाल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने यहाँ आए बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि मेले में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने और चीजों की समझ विकसित करने का मौका मिलेगा। यह एक तरह की पैरेंट टीचर मीटिंग का हिस्सा है। आप अपने समक्ष अपने बच्चों की गतिविधियों को देख सकते हैं।विधायक ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल न केवल बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास में सहायक हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, संवाद कौशल और सीखने की रुचि भी बढ़ाती हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी क्षमता के अनुरूप अवसर मिले, ताकि वह अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखार सके। इसके साथ ही बच्चों को इन गतिविधियों के करने का उद्देश्य भी बताए ताकि वे खेल-खेल में चीजों को आसानी से समझ और सीख सकें।बच्चों को नवाचार से शिक्षा देने का समय है।ताकिवह बड़े होकर वह समाज के सुसभ्य नागरिक बन राष्ट्र व समाज की समर्पणभाव से सेवा करें।विधायक ने एफएलएन मेले में अलग- अलग स्टाल का निरीक्षण किया एवं रिपोर्ट कार्ड पर बच्चों द्वारा की गई गतिविधिओं का अवलोकन कर बच्चों एवं अभिभावकों से संवाद कर शैक्षणिक प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं विधायक ने सभी बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया!वही जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहराप्राथमिक शाला पटना रोड एफएलएन मेला मै शामिल हुई!इसके अलावा विकासखंड के सभी प्राथमिक शालाओं मै आयोजित हुये एफएलएन मेला मै जनप्रतिनिधि शामिल हुये!
यह है एफएलएन मेला
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि एफएलएन मेला का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा की नींव को मजबूत करना है। यह मेला खासतौर पर कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें उनकी पढऩे, लिखने और गणित समझने की क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हैं। एफएलएन मेले की मुख्य विशेषताए हैं कि शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र, खेल-खेल में गणितीय और भाषाई दक्षता का विकास, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करना, बच्चों के लर्निंग आउटकम को सुधारने पर जोर देना है!बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करना!बच्चों की पढऩे, लिखने और गणितीय सोचने की क्षमता को बढ़ावा देना!अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनाना!शिक्षकों को नए शिक्षण तरीकों से अवगत कराना है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















