9 वी से 12 वी तक विद्यार्थियों ने हल किया प्रश्नपत्र, छमाही परीक्षा हुई शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): सरकारी स्कूलों मैं कक्षा 9 से 12 वी तक क अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू हो गई।परीक्षा दो पालियों में आयोजित। पहली पाली में कक्षा 9 वीं से 10वीं तक की परीक्षाएं और दूसरी पाली में कक्षा 11वीं से 12वीं तक की परीक्षाएं आयोजित की गई।गुरुवार को शासकीय पंडित विष्णुदत्त पौराणिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद मैं भी 9 वी से 12 तक के विद्यार्थी प्रश्न पत्र हल करके बाहर निकले तो उत्साहित दिखे।
पहला प्रश्न पत्र कक्षा नौवीं एवं दसवीं हिंदी विषय का पेपर रहा। जिसमें 9वी में कुल 206 विद्यार्थियों मैं 4 अनुपस्थित रहे और कक्षा दसवीं 10वी में कुल 181 विद्यार्थियों में से 2 अनुपस्थित रहे ।इसी प्रकार कक्षा 11 वी एवं 12वीं का  हिंदी विषय का पेपर संपन्न हुआ।कक्षा 11 वी में 234 विद्यार्थियों मैं से 4 अनुपस्थित रहे तथा कक्षा 12वीं में 257 विद्यार्थियों मैं 4 अनुपस्थित रहे।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया ने बताया कि 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विकासखण्ड में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। उसी आधार पर विद्यार्थियों को यह पता लग जाएगा कि परीक्षा के लिए उनकी कितनी तैयारी है। इसके बाद अभ्यास के लिए विमर्श पोर्टल पर अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा डाले जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया स्कूल स्तर पर होगी।
अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर रेमेडियल कक्षाये मैं संचालित हो रही है।


इस ख़बर को शेयर करें