दो वर्षों मैं बनकर तैयार हुआ बहोरीबंद एसडीएम कार्यालय भवन

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद-(सुग्रीव यादव): बहोरीबंद विकासखण्ड मुख्यालय मैं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का नया भवन अब होगा।तहसील कार्यालय से स्थानांतरित होकर एसडीएम कार्यालय का कामकाज अब नए नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय से होगा।नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय दो वर्षों मैं बनकर अब तैयार हो गया है।अब लोकार्पण का इंतजार है।लोकार्पण होते ही नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय मैं कामकाज शुरू हो जाएगा।लोकार्पण के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।गौरतलब है कि बहोरीबन्द विकासखण्ड मुख्यालय मैं एसडीएम कार्यालय का स्वयं का भवन नही था।वर्तमान मे भी तहसील बिल्डिंग मैं एसडीएम कार्यालय संचालित हो रहा है।एसडीएम कार्यालय अलग से बने इसके लिए विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की गई थी।जिस पर प्रदेश सरकार के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की थी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत राशि से हाईटेक तरीके से हुआ निर्माण-

राज्य शासन स्तर बहोरीबन्द एसडीएम कार्यालय निर्माण के लिए 1 करोड़ 15 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।निर्माण कार्य की जवाबदेही पीआईयू विभाग को दी गई।पीआईयू विभाग के परियोजना यंत्री शरद चोलकर ने बताया कि बहोरीबंद एसडीएम कार्यालय का निर्माण हाईटेक तरीके से किया गया।भवन हाईटेक बनने से एक ही परिसर मैं लोगो को कार्य करवाने की सुविधा रहेगी।
नवीन भवन इंटरनेट गतिविधियों से लैस है।एसडीएम कोर्ट व कार्यालय ,बैठक व सभाकक्ष, वकीलों के लिए बैठक कक्ष ,कैंटीन सहित अन्य जरूरी सुविधा है।दिसम्बर 2021 मैं निर्माण कार्य शुरू किया जो 10 माह मैं बन जाना था।लेकिन बीच कुछ रुकावट आने से कार्य रुका ।हालांकि अब एसडीएम कार्यालय बनकर तैयार हो गया है।जल्द ही इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इनका कहना है- प्रदीप मिश्रा एसडीएम

बहोरीबंद एसडीएम कार्यालय का नवनिर्मित भवन बनकर तैयार हो गया।
1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत राशि से निर्माण कार्य हुआ है।
20 दिसंबर तक नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हो सकता है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें