सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू बने तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष 

इस ख़बर को शेयर करें

छिंदवाड़ा ब्यूरो- सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू पिता श्री भैयालाल साहू को तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार एवं “नमो – नमो” मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री पुरूषोत्तम साहू की अनुसंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. के. शाहवाल ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । नमो नमो मोर्चा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोम भाई मोदी जुड़े हैं । जो समाजिक सेवा कार्य करते है । श्री साहू को उनके जनहितैषी सेवा कार्य जिसमे संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर लाखों आदिवासियों में भंडारा , प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में लाखों लोगों को छाछ वितरण , कोरोना काल मे लाखो लोगो को अनाज विरतण ,पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पूजन , गीता जयंती प्रतियोगिता , देश मे 67 करोड़ माता पिता पूजे जाने के साथ जनहित याचिका के माध्यम से लाखों निराश्रित , निर्धन असहाय लोगो को व्रद्ध आश्रम योजना का लाभ दिलाना , अंतराष्ट्रीय मीडिया समेलन में समानित किया जाना , अत्यधिक मतदान के लिए वर्तमान जिला कलेक्टर एव अन्य सेवाओं के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टरों द्वारा समय समय पर सम्मानित करना, अन्य सामाजिक एव धार्मिक संगठनों को जोड़कर रखना। ऐसे अनगिनत सेवा कार्यो को देखते हुए नियुक्त किया गया है । उन्हें जिस समाज मे जन्म लिया है उनके हितों के लिए भी कार्य करना । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला अध्यक्ष बनाया गया है । यह राष्ट्रीय स्तर का संगठन है । इस खुशी के पल पर साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ,आधुनिक चिंतक हर्शुल रघुवंशी , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , पावर समाज के प्रमुख हेमराज पटले , साहू समाज के ओम प्रकाश साहू , शम्भूदयाल साहू , आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े , टेलीकॉम सेक्टर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपिन डोईफोड़े , जैन समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय जैन, कलार समाज के प्रतिष्ठित सूरज प्रसाद माहोरे , सुभाष इंगले , रामेश्वरम करमेले , अशोक कराडे , बबलू माहोरे , हर्षवर्धन साहू ,महिला समिति से विमल शेरके , करुणेश पाल , डॉ मीरा पराड़कर , शकुंतला कराडे , रुपाली इंगले वर्षा आहूजा आदि ने शुभकामनाएं दी ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें