सिहोरा आबकारी ने रिहायसी मकान से जब्त की 55 लीटर देशी शराब 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :रिहायसी मकान में अवैध रूप से रखी 55 लीटर देशी शराब जप्त करते हुए आबकारी विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश एवं अवैध मदिरा के संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन के अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर जबलपुर के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में वृत्त सिहोरा में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में दबिश देते हुए ग्राम बेला कॉलोनी थाना गोसलपुर मे रविशंकर काछी के रिहायसी मकान मे बड़ी मात्रा मे शराब जप्त की है।

राजश्री के थैलों ने रखी थी शराब 

आबकारी उपनिरीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि  रविशंकर काछी के रिहायसी मकान की तलासी ली गयी। तलासी के दौरान नीले रंग के राजश्री पान मसाला लिखें 02 थेलो मे रखें 307 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 55.26 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद की गयी।

पीछे के दरवाजे से भागने वाला था आरोपी भेजा गया जेल 

वही मदिरा बरामद होने के पश्चात आरोपी पीछे के दरवाजे से भागने की फिराक में था लेकिन समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी रवि शंकर काछी पिता राजाराम काछी,उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बेला कॉलोनी थाना गोसलपुर जिला जबलपुर* द्वारा उक्त मदिरा का धारण *मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915, संशोधन 2000 की धारा 34(1) क, 34(2) का दंडनीय गैर जमानती अपराध* होने से गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिहोरा के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।आरोपी के कब्जे से बरामद मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 20000 रुपये बताई जा रही है।

कार्यवाही के दौरान ये थे उपस्थित

वहीं कार्रवाई के दौरान वृत्त सिहोरा के प्रभारी अधिकारी जिनेन्द्र कुमार जैन, आबकारी उपनिरीक्षक,नेकलाल बागरी, आबकारी मुख्य आरक्षक, फूल सिंह एटिया, संतलाल मरावी, अशोक सिंह बघेल, अमिता केशरवानी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें