Click to Zoom

प्रेमी के लिए सहेली की हत्या कर बसाना चाहती थी अपना घर लेकिन हुआ ये

इस ख़बर को शेयर करें

कहते हैं प्यार अंधा होता है जब किसी को इश्क का खुमार चढ़ता है तो उसके सामने लोकलाज कुछ भी दिखाई नहीँ देती यहां तक कि वो माँ बाप और समाज से भी दुश्मनी लेने तैयार हो जाता है,एक ऐसी ही क्राइम कहानी राजस्थान की है जहाँ प्रेमी के लिए प्रेमिका ने सहेली की हत्या कर दी ,मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिला का है, जहां पर पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिग लड़की के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसमें हत्या की ऐसी साजिश सामने आई कि हर कोई दंग रह गया. नाबालिग की हत्या के आरोप में पुलिस ने नाबालिग की सहेली और उसके बॉयफ्रेंड को डिटेन किया है. इन दोनों ने मिलकर चेहरे पर चाकू से कई वार किए और आरोपी लड़की ने खुद के कपड़े पहनाकर कुएं में शव फेंक दिया. ज चौकाने वाला हत्याकांड का खुलासा.

पहले दर्ज हुई नाबालिग लड़की की गुमशुदा रिपोर्ट

मामला बांसवाड़ा जिले के सल्लोपात थाना क्षेत्र का है. यहां नाबालिग लड़की (काल्पनिक कुसुम) की मां ने 1 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी कुसुम 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. रात 9 बजे दादी के घर पढ़ने के लिए जा रही हूं, ऐसा कहकर घर से निकली थी. अगले दिन घर नहीं आई. पुलिस ने कुसुम की तलाश शुरू की तो उसका शव गांव के पास ही एक कुएं में मिला. चेहरे पर काफी घाव थे, कलाई पर भी निशान थे. परिजनों और गांव के ही लोगों ने यह भी कहा की कपड़े कुसुम के नहीं, सहेली (काल्पनिक नाम कीर्ति) के हैं. पुलिस ने हत्या का मामल दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने कीर्ति से जांच की शुरुआत की

पुलिस ने हत्या में मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरुआत कीर्ति से की क्योंकि कुसुम (मृतका) ने कीर्ति के कपड़े पहने थे. पुलिस ने कीर्ति के परिजनों से पूछा तो उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को ही कीर्ति 5 बजे घर से निकली थी, जो अब तक नहीं आई. पुलिस का शक गहरा हुआ और कीर्ति की तलाश शुरू की. साइबर सेल की मदद से कुसुम की लोकेशन गुजरात आई. पुलिस पहुंची तो वह से भाग गए. फिर रूट की बसों को चैक किए तो एक लड़के ( काल्पनिक नाम कपिल) के साथ में मिली. दोनों को पुलिस बांसवाड़ा लेकर आई.

लड़की ने यह किया चौकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी कीर्ति ने कहा कि वह कपिल से प्यार करती है और शादी करना चाहती थी, लेकिन एक ही गांव के रहने वाले थे जिससे शादी संभव नहीं थी. फिर कई दिनों तक प्लानिंग की कि क्या हो सकता है. कीर्ति ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सीआईडी’ नाटक देखने की शौकीन है. इसे देखते हुए ही ख्याल आया कि किसी लड़की को मारकर मेरा नाम दे दिया जाए तो घर वाले मुझे मरा हुआ समझेंगे और मैं कपिल के साथ रह लूंगी. आसान टारगेट बेस्ट फ्रेंड कुसुम ही लगी. फिर हत्या के लिए प्लानिंग की.

हत्या की प्लानिंग के लिए एपिसोड देखें. फिर आइडिया

आया. आइडिया के अनुसार कीर्ति ने कपिल जो कि गुजरात में काम करता है उसे बुला लिया. कुसुम को रात को पास गांव में चलने के लिए राजी कर लिया. रात को गांव जाते वक्त दोनों ने मिलकर हत्या की और फिर कीर्ति ने अपने कपड़े पहना कर कुसुम के शव को कुएं ने डाल दिया

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें