मातृ- पितृ पूजन दिवस को लेकर संत आसाराम बापू के साधकों ने उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से की मुलाकात 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/छिंदवाड़ा : संत आशाराम बापू की पावन प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला मातृ – पितृ पूजन दिवस की तैयारी जिले सहित देश भर में जोरों पर है । बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अपने – अपने माता- पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो , इस निमित्त प्रतिवर्ष श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से यह आयोजन सम्पन्न कराए जाते हैं। लगभग 2 माह से जारी आयोजनों में जिले के सैकड़ों स्कूलों और भागवत कथा एवं कई धार्मिक आयोजनों में यह दिव्य कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि देश में कार्यरत 2500 समितियों को सेवा सौंपी गई है । जो देश के 650 जिला केंद्रों पर कार्यरत है ।

इस संबंध में गुजरात , राजस्थान , छत्तीसगढ़ और हरियाणा की राज्य सरकारें विधिवत आदेश जारी कर चुकी हैं । देश के महामहिम राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी ,म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री पहले ही आदेशित कर चुके हैं । मुख्य आयोजन 14 फरवरी को सम्पन्न होगा ।

समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, म.प्र. के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ओर मप्र तेल घाणी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू से इस सम्बंध में चर्चा की । उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव म.प्र. और उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को आदेशित किया । मुख्य सचिव म.प्र. ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और लोक शिक्षण संचानलय ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए आदेशित किया है । समिति का प्रयास होगा कि जिले में लाखों तथा देश मे करोडों – करोडों माता – पिता पूजे जाएं । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवान दिन साहू ने दी है ।


इस ख़बर को शेयर करें