सेवा सहकारी समिति तलाड़ का कारनामा,सरकारी रेट से ज्यादा कीमत पर बेंच दी किसानों को जिंक
जबलपुर :किसानों को उचित कीमत में खाद मिल सके इसके लिए सरकार ने नियम कानून कायदा बना रखे हैं, साथ ही रेट भी तय कर रखे है की कितनी कीमत में खाद बेचनी है, लेकिन कुछ लोगों को न तो नियम न ही कानून की चिंता है,उनके चिंता इस बात की जरूर रहती है की उनकी जेब कैसे भरे जिसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।कुछ इसी तरह का मामला जबलपुर जिले की मझोली तहसील की सहकारी समिति तलाड़ का आया है जहां पर किसानों को जिंक सरकारी रेट से ज्यादा कीमत पर बेची गई,
ये है मामला
बताया जा रहा है की जिंक खाद खाद जो की लगभग 2000 कीमत की थी लेकिन किसानों को 2310 रुपये में बेची गई ,ऐसी ही लगभग 300 से ज्यादा बोरी किसानों को बेचकर सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सिहोरा की सेवा सहकारी साख समिति मर्यादित तालाड पर किसानों को दी जाने वाली जिंक खाद 33 प्रतिशत और जिंक 21 प्रतिशत 50 किलो खाद शासन के निर्धारित दामों से भी अधिक दामों पर धड़ल्ले से किसानों को बेची जा रही है प्रतिबोरी जिंक 33% पर 274 रुपए 50 पैसे ज्यादा लिए जा रहे हैं तो वहीं जिंक 21% पर 50 किलो की प्रति बोरी पर 146 रुपए 26 पैसे अधिक लिए जा रहे हैं यह पूरा खेल प्रभारी प्रबंधक और बैंक मैनेजर की मिली भगत से चल रहा है जिसको देखने सुनने वाला कोई धनी धोरी नहीं है ऐसे में किसानों को सरेआम लूट जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 200 बोरी खाद बेची जा चुकी है और नगद में बेची गई खाद का कोई प्रमाण नहीं है कि किसानों को कितना लूटा गया है इस तरह लगभग 300 बोरी खाद बेचकर प्रभारी प्रबंधक ने किसानों को सरेआम लूट लिया
क्या है शासन से निर्धारित रेट
शासन द्वारा निर्धारित रेट के मुताबिक जिंक 33% खाद 2035 प्रति 50 किलो जिंक 21 प्रतिशत 1737 रुपए प्रति 50 किलो का मूल्य सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराने निर्धारित किया गया है वही सेवा सहकारी साख समिति मर्यादित तालाड द्वारा जिंक 33% 50 किलो 2310 रुपए जिंक 21 प्रतिशत 1885 रुपए में बेची जा रही है ऐसे में प्रत्येक बोरी खाद और लगभग 274 रुपए 50 पैसे और 146 रुपए 26 पैसे की खुलेआम लूट की जा रही है।
इनका कहना है,
वहीं इस मामले में वरिष्ठ कृषि अधिकारी जे इस राठौर का कहना है की समिति प्रबंधक को नोटिश दे दिया गया है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।
जे एस राठौर वरिष्ठ कृषि अधिकारी सिहोरा