पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन
जबलपुर/सिहोरा। भारत रत्न कंप्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती के उपलक्ष में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतत्व में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का आयोजन
वहीं कार्यक्रम ब्लाक अध्यक्ष बिहारी पटेल की अध्यक्षता में अमोल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में बाबा कुरैशी,आलोक पांडे,राजेश पटेल,पवन सोनी,मंसूर मंसूरी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ।
माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी कांग्रेस जनों ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेताओं ने रखे विचार
अमोल चौरसिया ने अपने उद्बोधन में को युवा शक्ति का प्रतीक बतलाते हुए, देश को उनके बतलाए रास्ते पर चलने का मार्ग बतलाया।बाबा कुरैशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, राजीव गांधी ने देश में वोट डालने की उम्र 18 वर्ष करके युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में शिव कुमार गर्ग डब्बू पाठक,बिट्टू खान,शंकर वंसकार,अजीत विश्वकर्मा सहित अनेकों कांग्रेस जन उपलब्ध थे।