संत श्री आशाराम जी बापू की कृपा पात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन ने जेल में कराया तुलसी पूजन
भगवानदीन साहू .छिंदवाड़ा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मंशानुसार जेल में निवासरत बंदी भाइयों के आध्यात्मिक उत्थान हेतु प्रतिमाह परम् पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की कृपा पात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन का दिव्य सत्संग सम्पन्न होता है । इसी कड़ी में इस माह गीता जयंती और तुलसी पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि श्री मद भगवदगीता कोई मजहब , पंत , सम्प्रदाय या धर्म विशेष के लिए नही है यह समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए है । भगवदगीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। साथ ही तुलसी पूजन के महत्व को भी बताया । पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पौधा की आवश्यकता है क्योंकि यह 24 घण्टे ऑक्सीजन प्रदान करता है । तुलसी दल के सेवन से शरीर के अनगिनत रोगों से छुटकारा मिलता है । इस पौधे की प्रदक्षिणा करने से ग्रहजनित बाधा से मुक्ति मिलती हैं । भगवान विष्णु जी को तुलसी दल बहुत प्रिय है ।
सभी शुभ कार्यों में तुलसी दल रखने की धार्मिक परम्परा है। समिति के भाई बहन जिले भर के स्कूलों में जा जाकर विद्यार्थियों को श्री मद भगवदगीता के महत्व और तुलसी पूजन के महत्व से अवगत करवा रहें हैं । लगभग 850 बंदी भाइयों ने और 150 कर्मचारी , अधिकारियों ने सत्संग का लाभ लिया ।
पूज्य बापूजी के आशिर्वाद से देशभर के 1300 जेलों में ऐसे सत्संग आयोजन प्रतिमाह हो रहें हैं । जिससे बंदियों में मानसिक तनाव कम होता हैं साथ ही वो अपराध से तौबा कर अपना मन ईश्वर की ओर लगा रहे हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , महेश चुगलानी , सुजीत सूर्यवंशी ,कन्हैया लाल साहू ,दीपा डोडानी , मीरा गोधवानी , विमल शेरके ,छाया सूर्यवंशी,रुपाली इंगले , सोना चुगलानी आदि ने अपनी सेवाएं दी । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने जिला जेल अधीक्षक यजुर्वेद वाघमारे और समस्त स्टॉफ़ का आभार व्यक्त किया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।