बारिश से सड़क बही, आवागमन करना दुशवार ,निर्माण एजेंसी के कार्यों की खुली पोल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमानबाद – गावों मे आवागमन के लिए पक्की सडके हो इसके लिए सरकार द्वारा गांव गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है!लेकिन सड़कों का काम करने वाली एजेंसिया गुणवत्ता हीन तरीके से काम कराकर इतिश्री कर रही है!जिसका आलम वर्षा काल मै खुलकर सामने आ गया है!जब सड़क ही बह गईं ओर मार्ग का आधा हिस्सा टूटकर बिखर गया!ताज़ा मामला स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत संसारपुर का सामने आया है!जहाँ हाल ही मै हुई बारिश से संसारपुर ग्राम से रेलवे स्टेशन संसारपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बना पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया!संसारपुर रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी के पहले सड़क का आधा हिस्सा टूटकर बिखर गया!बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण कार्य दो -तीन वर्ष पहले हुआ था!सडक के हिस्से के बह जाने व बड़े आकार के गड्ढे हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है!
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग से गांव के लोग स्टेशन तक जाने व स्कूल पढ़ाई करने विद्यार्थियों का आना जाना रहता है! सडक के निर्माण कार्य मै निर्माण एजेंसी के द्वारा लीपापोती कर दी गईं!वर्तमान मै मार्ग मै हुए गड्ढे का अब तक समतलीकरण नहीं कराया गया जिससे कभी भी कौन बड़ा हादसा घटित हो सकता है!इस संबंध मै ग्राम पंचायत सचिव रामशरण सोनी का कहना था कि बारिश मे सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आवागमन करना दुशवार है!
दिन मे तो ठीक रात्रि के समय आवागमन करना बहुत मुश्किल हो रहा है!प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक को मार्ग का दुरस्तीकरण करने पत्र लिखा जायेगा!

 


इस ख़बर को शेयर करें