गोरखपुर में प्रोफेसर के साथ मारपीट,गोसलपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन में मारा हंसिया  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:रास्ते से जा रहे प्रोफेसर के साथ बदमाशो ने शराब के लिए पैसे मांगे और न देने पर मारपीट कर दी तो वहीं छोटी सी बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन में हसिया मार दिया।मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्र के है पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

घर जा रहे प्रोफेसर के साथ मारपीट
पहला मामला थाना गोरखपुर का है पुलिस के अनुसार  दिनंाक 25-12-24 को विशेषचंद गुप्ता उम्र 35 वषर् निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर ने रिपोटर् दजर् कराई कि महाराष्ट्रा काॅलेज गोलबजार मे हिन्दी का प्रोफेसर है दिनंाक 24-12-24 की नमर्दा दशर्न ग्वारीघाट गया था वहंा से अपनी मोटर सायकल से लौट रहा था लगभग 10-30 बजे रात्रि घर के पास चढ़ाई पर देखा 2 लोग किसी तीसरे व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे उन्हें देखकर वह रूका तो एक ने उससे कहा कि तू क्यो रूका रे तो उसने कहा कि मैं घर जा रहा हूॅॅ भैया, दूसरे ने कहा इसको भी मार नंदू तभी नंदू नाम के व्यक्ति ने उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगा, उसने रूपये देने से मना किया तो नंदू ने उसे घूसा मारा  जिससे आंख के पास चोट आयी उसने जोर से आवाज लगाई तो उसका भाई ज्ञानचंद्र और सामने रहने वाले अभिषेक दुबे आये औैर उनकेा आते देख नंदू तिवारी और नदू तिवारी का साथी गाली गलोज करते हुये हथियार चमकाते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। उसी बीच उसका रियलमी कम्पनी का मोबाइल गिर गया। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला 
वहीँ दूसरा मामला थाना गोसलपुर का है पुलिस के अनुसार   दिनंाक 25-12-24 की दोपहर लगभग श्रीमती पंछी बाई चैाधरी उम्र 25 वषर् निवासी ग्राम टंगवा ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसके घर के बगल से जेठ मंकू चैधरी रहते हैं हम दोनों के घर के पीछे कुछ शासकीय भूमि खाली पड़ी है जिसमें उसके पति का कब्जा है उसी जमीन में उसके जेठ मंकू चैधरी गड्डा कर निस्तारू पानी बहाते हैं तथा उसके घर के सामने आंगन में लोहा सरिया रखे थे जिसे उसके पति ने कई बार सरिया अलग करने एवं उसकी जमीन में पानी बहाने से मना किये हैं इसी बात पर दिनंाक 24-12-24 की रात लगभग 8 बजे मंकू चैधरी नशे की हालत में आया और उसके पति को गाली गलोज कर बोला कि तू बहुत जमीन वाला बना है निकल आज देखता हॅू, कहकर घर के सामने आ गया, उसके पति ने जेठ को गालियंा देने से मना किया तो हंसिया से मारकर पति के दाहने तरफ गदर्न में चोट पहुॅचा दी वह चिल्लाई तो जेठानी आशा बाई एवं उनका पुत्र अतुल आकर बीच बचाव किये फिर जेठ मंकू चैधरी जान से मारने की धमकी देते हुये चला गया  । रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें