बाकल चण्डी मेला का लुफ्त उठाने उमड़ रहा जनसैलाब ,जमकर हुई खरीददारी लोगो ने उठाया लुफ्त

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): बहोरीबन्द विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकल मैं सात दिवसीय बाकल चंडी मेला चल रहा है जो 5 जनवरी तक चलेगा।प्रसिद्ध बाकल मेला होने के चलते बडी संख्या मे व्यापारी वर्ग भी दूरदराज से आया है।वही जैसे -जैसे मेला समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।मेले मैं भारी जनसैलाब उमड़ रहा है।बाकल चण्डी मेला की शुरुआत 29 दिसम्बर से हुई थी।प्रथम दिवस चण्डी माता का पूजन अर्चना कर मेले का आगाज किया गया।साथ ही गांव के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।चण्डी मेला में बड़े व छोटे झूले आकर्षण का केद्र बने हुए है। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया व लोगो ने खरीददारी की।

विधायक भी पहुँचे बाकल मेला-

गुरुवार को बाकल मेला मैं विधायक प्रणय पांडेय भी पहुँचे।
जिन्होंने मेले का आंनद लिया और मेले मैं व्यवस्था इंतजामो की जानकारी ली।जिसमे बतलाया गया कि ग्राम पंचायत के द्वारा समुचित तरीके से व्यवस्था बनाई गई।साथ ही व्यापारियों से भी चर्चा की।विधायक ने सरपंच बाकल को कहा कि मेला मैं किसी भी प्रकार अव्यवस्था न हो साथ ही किसी भी वाद विवाद उतपन्न न हो इसके लिए मेला की निगरानी कड़ाई से करें पुलिस की सहायता ले।इस दौरान सरपंच मनोज पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सेन,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,मंडल महामंत्री जालिम पटेल,रोजगार सहायक दीपक दुबे सहित अन्य जनो की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें