18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के स्लीमनाबाद आधार सेंटर मैं नही बन रहे आधार,लोगो की बढ़ी परेशानी, कटनी जिला मुख्यालय जाने की मजबूरी

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का प्रमुख आधार है।हर व्यक्ति का आधार हो इसके लिए तहसील स्तरों पर आधार सेंटर संचालित है।लेकिन स्लीमनाबाद मैं जो आधार सेंटर संचालित उसपर सिर्फ 18 वर्ष से कम आयु के लोगो के ही आधार कार्ड बन रहे है।18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के आधार कार्ड नही बन पा रहे है।जिससे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग परेशान हो रहे है।आधार सेंटर संचालक के द्वारा यह बात लोगो से कही जा रही है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के आधार कार्ड बने इसकी सुविधा स्लीमनाबाद सेंटर पर नही है,इसके लिए कटनी जाना पड़ेगा।
यह बात सुन लोग भी परेशान हो रहे है।
शुक्रवार को भी कुछ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना आधार कार्ड बनवाने स्लीमनाबाद आधार सेंटर पहुँचे तो वहां उन्हें बिना आधार बनवाये वापिस लौटना पड़ा।
लोगो का कहना था कि शासन-प्रशासन की यह कैसी सुविधा है जब 18 वर्ष से कम आयु के लोगो के आधार कार्ड स्लीमनाबाद मैं ही बन रहे है तो 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कटनी जाने की स्थिति निर्मित हो रही है।
लोगो का कहना था कि कटनी जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी ।जिससे समय व पैसा दोनो लगेगा।यदि  जब स्लीमनाबाद मैं ही आधार सेंटर की सुविधा है तो उसी आधार सेंटर मैं ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के आधार बनाने की सुविधा हो जाये जिससे लोगो को परेशान नही होना पड़ेगा व समय व पैसा दोनो की बचत होगी।
इस संबंध मे स्लीमनाबाद आधार सेंटर संचालक गजेंद्र हळदकार का कहना था कि जो सुविधा विभाग स्तर से प्रदान है उसी के तहत 18 वर्ष से कम आयु के लोगो के आधार कार्ड पंजीयन किये जा रहे है।यह बात जरूर है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के आधार कार्ड बनाने की सुविधा नही है।विभागीय स्तर से सुविधा मिलती है तो अच्छी बात रहेगी जिससे तहसील स्तर के लोगो को स्लीमनाबाद मैं ही आधार बनाने की सुविधा मिल जायेगी।

इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक

स्लीमनाबाद आधार सेंटर मैं 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आधार न बनने का मामला प्रकाश मैं आया है।कलेक्टर से इस संबंध मे चर्चा कर स्लीमनाबाद मैं यह सुविधा मिले इसके लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें