जबलपुर के मझौली में दर्दनाक हादसा,मकान गिरने से पति पत्नी की मौत,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : मझौली में आज सुबह कच्चा मकान गिरने से पति पत्नी दोनों की मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवों को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

मलवा हटाकर निकाले गए शव 

मामला मझौली के वार्ड नंबर 12 का जहाँ पर अशोक दहिया उम्र 43 वर्ष व उसकी पत्नी विमला दहिया 30 वर्ष दोनों कच्चे घर मे सो रहे थे और बच्चे दादी के साथ पक्के मकान में सो रहे थे आज सुबह 5 बजे के लगभग कच्चा मकान गिर गया मकान के मलबे में दब जाने से पति पत्नी दोनों की मौत हो गई।

पड़ोसियों ने मलबे से निकाला 

घटना के बाद परिजनों और पड़ोसियों ने बड़ी मशक्कत से दोनों को मलवा हटाकर शवों को बाहर निकला ,वहीँ सूचना पर पहुँची मझौली पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।

घटना का जिम्मेदार कौन ?

वही ग्रामीणों का कहना है की इतना जर्जर मकान होने के बावजूद भी नगर पालिका की नींद नहीं जागी वह पीड़ित परिवार को नया मकान भी नहीं दे पाई।

इनका कहना है, मकान गिरने से पति पत्नी दोनों की मौत हो गई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

टी आई मझोली जे पी द्विवेदी


इस ख़बर को शेयर करें